गया: जिले की 232 पंचायतों को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार के समक्ष जमकर नारेबाजी की.
जिला कांग्रेस कमेटी एवं गया जिला कांग्रेस किसान सेल के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम से सम्पूर्ण गया जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने के लिए कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन निकाला. प्रदर्शनकारी कोइरीबारी, कचहरी रोड होते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
10 प्रखंडों को किया गया है सुखाड़ घोषित...
प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस के प्रवक्ता विजय कुमार मिठु ने कहा कि जिले के 24 प्रखंड एवं 232 ग्राम पंचायत सूखाग्रस्त है. लेकिन जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार ने केवल 10 प्रखंड के 86 ग्राम पंचायत को ही सुखाड़ घोषित किया है. जिससे जिला के किसान मजदूर में आक्रोश हैं. नेताओ ने प्रदर्शन के बाद 12 सूत्री ज्ञापन जिलधिकारी को दिया है.
-
बोले तेजस्वी- क्यों न करें विचार, बढ़ते अपराध के जिम्मेदार हैं नीतीश कुमार@yadavtejashwi @RJDforIndia @RabriDeviRJD @AlokMehtaMP @DrTanweerHassan @KumarBulo @TeamTejashwi
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/P8Ni1YqxVy
">बोले तेजस्वी- क्यों न करें विचार, बढ़ते अपराध के जिम्मेदार हैं नीतीश कुमार@yadavtejashwi @RJDforIndia @RabriDeviRJD @AlokMehtaMP @DrTanweerHassan @KumarBulo @TeamTejashwi
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 16, 2019
https://t.co/P8Ni1YqxVyबोले तेजस्वी- क्यों न करें विचार, बढ़ते अपराध के जिम्मेदार हैं नीतीश कुमार@yadavtejashwi @RJDforIndia @RabriDeviRJD @AlokMehtaMP @DrTanweerHassan @KumarBulo @TeamTejashwi
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 16, 2019
https://t.co/P8Ni1YqxVy
ज्ञापन में ये मांगे...
इसमें सम्पूर्ण गया जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने, सभी प्रकार के कर्ज माफ करने, मुफ्त बिजली मुहैया कराने, एरू स्टील प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कराने, गुरारू चीनी मिल चालू करने, किसानों को प्रति माह 6 हजार रुपया देने, मुफ्त बीज, खाद मुहैया कराने, सभी आहर , पइन का जीर्णोद्धार कराने, आदि शामिल हैं. नेताओं ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है, तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा.