गया : बिहार के गया में ड्राइवर एकता यूनियन के द्वारा मंगलवार को जिले में कई स्थानों पर व्यापक प्रदर्शन किया गया. नेशनल हाईवे से लेकर अन्य मार्गों पर चक्का जाम भी किया गया. केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए नए कानून के खिलाफ सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन हुआ. आगजनी कर सड़क को घंटों जाम रखा गया.
गया में सड़क जाम कर प्रदर्शन : ड्राइवर संघ ने गया के इमामगंज बस स्टैंड से प्रदर्शन शुरू किया. जुलूस भी निकाला, जो विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा. वहीं, डुमरिया मोड़ के समीप सड़क को जाम कर दिया गया. इस दौरान टायर जलाकर आगजनी की गई. ड्राइवर एकता यूनियन के द्वारा केंद्र सरकार के बनाए गए नई सड़क दुर्घटना कानून को हटाने की मांग की गयी.
नए हिट एंड रन कानून हटाने की मांग : केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नई सड़क दुर्घटना कानून को हटाने की मांग को लेकर ड्राइवर एकता यूनियन ने गया में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. ड्राइवर एकता यूनियन ने इसे लेकर प्रदर्शन करते हुए जुलूस भी निकाला. इस दौरान चालकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
वृहत्तर आंदोलन की चेतावनी : ड्राइवर एकता संघ के मोहम्मद मुमताज ने बताया कि केंद्र सरकार इस कानून को वापस ले. यदि केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है, तो ट्रक चालकों के द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है, आगे चलकर पूरी तरह से चक्का जाम के साथ दिल्ली तक आंदोलन किया जाएगा.
''अगर हम लोगों के पास 7 लाख रुपए रहते तो हम लोग ट्रक नहीं चलाते, बल्कि कोई व्यवसाय कर अपने परिवारों का भोजन करते भरण पोषण करते. हम जब किसी मालिक की गाड़ी चलाते हैं, तो उसके एवज में 6 से 7 हजार रुपए का तनख्वाह मिलता है. ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा धारा 304 ए के तहत सड़क दुर्घटना में दोषी पाए जाने वाले चालकों और परि चालकों को 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए की जुर्माने राशि का प्रावधान रखा गया है, जो गलत है.''- मोहम्मद मुमताज, सदस्य, ड्राइवर एकता संघ
ये भी पढ़ें :-
हिट एंड रन के नए कानून का बिहार में विरोध, बोले ड्राइवर- 'काला कानून के समान, मॉब लिंचिंग का डर'
'सब्जी में लगी आग, डीजल पेट्रोल की किल्लत', हिट एंड रन कानून के विरोध में चक्का जाम
हिट एंड रन कानून का विरोध, रोहतास में सड़क पर उतरे ट्रक ड्राइवर, कैदी वाहन जाम में फंसा