गया (शेरघाटी): 'नशा मुक्त समाज' बनाने की बिहार सरकार की मुहिम को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शेरघाटी उपकारा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कैदियों और बंदियों के अलावे तमाम जेल कर्मियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ शिरकत की.
जेल अधीक्षक की मौजूदगी में सभी बंदियों ने शपथ लेते हुए संकल्प दोहराया कि जीवन में किसी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे. इस संकल्प के साथ बंदी और जेल कर्मी एक स्वर से नशा मुक्ति दिवस के मौके पर अपने संकल्प पर अडिग रहने का वचन दिया.
इस मौके पर जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय ने कहा कि अपने परिवार को खुशहाल बनाने के लिए सभी प्रकार के नशा एवं बुरी आदतों से परहेज करें. इसके लिए खुद को मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत रखें. उन्होंने कहा कि योग, साधना एवं ध्यान धारण कर नशा पान से मुक्ति संभव है.
इस अवसर पर प्रभारी उपाधीक्षक सुशील कुमार गुप्ता, सहायक विपेंद्र कुमार विपिन, रवि कुमार, रणधीर कुमार, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे. सभी ने आम लोगों से भी अपील की है कि नशा छोड़ दें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें.