गया(सिविल लाइन): दिनोंदिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद आमलोग सतर्क नहीं नजर आ रहे हैं. पुलिस-प्रशासन की ओर से लगातार सख्ती बरतते हुए मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और जुर्माना वसूला जा रहा है. ताजा मामला गया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. जहां मास्क न पहनने के लिए रोकने पर एक प्रोफेसर पुलिस पर ही भड़क गए. फाइन देने से इंकार किया और रौब दिखाते हुए खाकी से घंटों तू-तू मैं-मैं की.
बताया जाता है कि पुलिस शहर के सभी थानों से गुजरने वाली सड़कों पर मास्क चेकिंग अभियान चल रही है. इसी क्रम में शहर के सिविल लाइन थाना के सामने चेकिंग अभियान चल रहा था. तभी एक कार से सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार के प्रोफेसर ने बिना मास्क लगाए गुजरने लगे. पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोककर जुर्माना देने को कहा. इतने में प्रोफेसर गुस्से से आग बबूला हो गए.
पुलिसकर्मी से की बदतमीजी
प्रोफेसर खुद को सीयूसीबी के लॉ का प्रोफेसर बताकर पुलिसकर्मी को धमकी दे रहा था. इसी बीच अपर अनुमंडल पदाधिकारी आ गए. उन्होंने ने कहा किसी भी हाल में जुर्माना देना होगा तब गाड़ी आगे बढ़ेगी. प्रोफेसर का कहना था मेरा बेटा बीमार है, उसे दिखाने जा रहे थे. ये लोग मेरे इमरजेंसी कार्य में रोक रहे हैं इसलिए इन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि, बाद में प्रोफेसर की पत्नी ने जुर्माना भरा.
क्या बोले पदाधिकारी ?
वहीं अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा शहर के प्रमुख स्थानों पर मास्क जांच अभियान लगाया गया है. आम लोगों का इस अभियान बड़ा सहयोग मिल रहा है. जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं वो सहज से पैसा दे देते हैं. वही वीवीआईपी लोग मास्क नहीं लगाते हैं और जुर्माना देने में रौब झाड़ते हैं. पुलिस उनके साथ सख्ती से निपट रही है.