गया: थाईलैंड की राजकुमारी चलुभोंन क्राम फ्रा श्रीवगवाधना चार दिवसीय यात्रा पर बोध गया पहुंची. यहां राजकुमारी ने विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना की.
महाबोधी मंदिर में पूजा अर्चना
इससे पहले राजकुमारी अपने विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंची. इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वो बोधगया थाई मोनेस्ट्री पहुंची. यहां कुछ समय रुकने के बाद वे शाम को महाबोधी मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना की. इसके बाद राजकुमारी राजगीर और नालंदा के लिए निकलेंगी.
अन्य पर्यटकों में दिखी उदासीनता
राजकुमारी के आगमन के पूर्व लगभग 2 घंटे तक यातायात को रोक दिया गया था. साथ ही महाबोधि मंदिर को पूरी तरह से खाली करा दिया गया था. इस दौरान अन्य विदेशी और देशी पर्यटकों में उदासीनता देखी गई.
भारतीय मीडिया कर्मियों को कवरेज से रोका गया
राजकुमारी के पहुंचते ही थाईलैंड अधिकारियों ने भारतीय मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से रोक दिया. सवाल पूछने पर उन अधिकारियों ने जबाब दिया इंडियन मीडिया को अनुमति नहीं है. विदेशी मीडिया कर्मियों को मंदिर के अंदर तक ले जाया गया. थाईलैंड अधिकारियों के निर्देश पर यहां सुरक्षा कर्मियों ने सभी इंडियन मीडिया कर्मियों को बीटीएमसी से आगे जाने नहीं दिया गया. स्थानीय अधिकारियों ने भी जबाब दिया हमलोग उनके निर्देश का पालन कर रहे हैं.