गया: लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज गया पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर 14 अप्रैल को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में बताया. इस मौके पर लोजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महिला सेल की जिलाध्यक्ष रीता गहलोत, दिलीप सिंह, तपेश्वर पासवान, देवन पासवान, आकाश पासवान उर्फ भंटा पासवान, मोहित राज, रामपुकार सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
समस्तीपुर से एलजेपी सांसद प्रिंस राज ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. लोजपा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गठबंधन के तहत तीनों पार्टियों के शीर्ष नेता मिलकर यह तय करेंगे कि किस पार्टी को कितनी सीटें दी जाएगी. इसके बाद ही यह फैसला होगा कि कौन पार्टी, कितनी सीटों पर और कहां से चुनाव लड़ेगी.
'सहयोगी पार्टी को जिताने का करेंगे प्रयास'
प्रिंस राज ने आगे कहा कि गठबंधन के तहत हमलोग सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और सहयोगी पार्टी को जिताने का भरपूर प्रयास करेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि उनके आगमन का मुख्य उद्देश्य जिले के विभिन्न विधानसभा का दौरा करना है. ताकि कार्यकर्ताओं को लोक जनशक्ति पार्टी की आगामी 14 अप्रैल को पटना में आयोजित 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' रैली को सफल बनाया जा सके. क्षेत्र भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील की जा रही है. ताकि विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ जीत सके और हमारी सरकार सत्ता में आए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास के कई कार्य किए हैं, जिनका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं.
- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसे लेकर पार्टी के शीर्ष नेता भी लगातार भ्रमण कर रहे हैं. इसी क्रम में लोजपा सांसद प्रिंस राज रविवार को गया पहुंचे.