ETV Bharat / state

Bihar MLC Election: गया में चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, बूथों के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी

गया में विधान परिषद चुनाव (Mlc Election in Gaya) के लिए प्रशासन ने तैयारियां कर ली है. मतदान कर्मियों और पुलिस कर्मियों को मतदान केंद्रों पर रवाना कर दिया गया है. जिले में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और मतदान केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है.

Preparations for Mlc Election in Gaya
गया में चुनाव की सभी तैयारियां पूरी
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 8:31 PM IST

गया: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए जिले में सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गया विधान परिषद सीट के लिए गया, जहानाबाद और अरवल में 4 अप्रैल को चुनाव होना है. जिसको लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी ने समाहरणालय के सभागार में विशेष बैठक (DM SSP Took meeting in Gaya Collectorate) की. इस दौरान विधान परिषद चुनाव को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं, जोनल पदाधिकारी, मतदानकर्मी और पुलिसकर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ें- अख्तरुल ईमान का दावा- मोतिहारी में MLC चुनाव में मिलेगी AIMIM को कामयाबी

मतदानकर्मी और पुलिसकर्मी बूथों की ओर रवाना: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि विधान परिषद का चुनाव कल होने वाला है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं. मतदानकर्मी और पुलिसकर्मी बूथों की ओर रवाना हो गए हैं. सभी लोगों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी कीमत पर असामाजिक तत्व या किसी भी प्रकार की अनियमितता करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर हर प्रकार कि व्यवस्था की गई है. वीडियोग्राफी और वेबकास्टिंग डायरेक्ट लिंक बूथ से इलेक्शन कमीशन के पास जाएगा. इसके साथ वे लोग भी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. उम्मीद है कि अच्छे तरीके से चुनाव होगा. बूथ के आसपास किसी भी तरह की समस्या न हो इसे लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं. वोटरों से अपील कि इलेक्शन कमीशन गाइडलाइन पालन करें.

ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election 2022: बिहार विधान परिषद की वोटिंग कल, बूथों पर रवाना हुए मतदान कर्मचारी


चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी: वहीं, एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि एमएलसी चुनाव, रमजान व रामनवमी पर्व को देखते हुए पुलिस बल लगातार गश्त कर रही है. हर हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. अगर कोई व्यवधान पैदा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी मतदान केंद्रों पर व्यापक मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर चेक पोस्ट भी बनाया गया है. मतदान केंद्र के आसपास धारा 144 लागू की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए जिले में सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गया विधान परिषद सीट के लिए गया, जहानाबाद और अरवल में 4 अप्रैल को चुनाव होना है. जिसको लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी ने समाहरणालय के सभागार में विशेष बैठक (DM SSP Took meeting in Gaya Collectorate) की. इस दौरान विधान परिषद चुनाव को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं, जोनल पदाधिकारी, मतदानकर्मी और पुलिसकर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ें- अख्तरुल ईमान का दावा- मोतिहारी में MLC चुनाव में मिलेगी AIMIM को कामयाबी

मतदानकर्मी और पुलिसकर्मी बूथों की ओर रवाना: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि विधान परिषद का चुनाव कल होने वाला है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं. मतदानकर्मी और पुलिसकर्मी बूथों की ओर रवाना हो गए हैं. सभी लोगों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी कीमत पर असामाजिक तत्व या किसी भी प्रकार की अनियमितता करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर हर प्रकार कि व्यवस्था की गई है. वीडियोग्राफी और वेबकास्टिंग डायरेक्ट लिंक बूथ से इलेक्शन कमीशन के पास जाएगा. इसके साथ वे लोग भी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. उम्मीद है कि अच्छे तरीके से चुनाव होगा. बूथ के आसपास किसी भी तरह की समस्या न हो इसे लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं. वोटरों से अपील कि इलेक्शन कमीशन गाइडलाइन पालन करें.

ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election 2022: बिहार विधान परिषद की वोटिंग कल, बूथों पर रवाना हुए मतदान कर्मचारी


चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी: वहीं, एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि एमएलसी चुनाव, रमजान व रामनवमी पर्व को देखते हुए पुलिस बल लगातार गश्त कर रही है. हर हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. अगर कोई व्यवधान पैदा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी मतदान केंद्रों पर व्यापक मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर चेक पोस्ट भी बनाया गया है. मतदान केंद्र के आसपास धारा 144 लागू की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.