ETV Bharat / state

राज्य के गौशालाओं की आधारभूत संरचना के लिए 20 लाख रुपए मिलेंगे: कृषि मंत्री प्रेम कुमार

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य के गौशालाओं की आधारभूत संरचना के लिए 20-20 लाख रुपए की राशि दी जाएगी. पटना में साढ़े 5 करोड़ की राशि से अत्याधुनिक गौशाला का निर्माण होगा. वहीं, मानपुर प्रखंड के गौरक्षिणी गौशाला के 131वें गोपाष्टमी कार्यक्रम में कृषि मंत्री शामिल हुए.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 4:16 AM IST

गया: कृषि मंत्री प्रेम कुमार सोमवार को मानपुर शहर के गौरक्षणी गौशाला के प्रांगण में आयोजित 131वें गोपाष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने गायों की पूजा अर्चना की. इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के कौशलेंद्र प्रताप, अनुप केडिया, समाजसेवी मुन्ना डालमिया, बृज नंदन पाठक, पूर्व विधान पार्षद अनुज सिंह, सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता, पटवा समाज के प्रकाश पटवा सहित कई साहित्यकार, राजनीतिक और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे. आयोजकों ने कृषि मंत्री को फूल माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

gaya
ईटीवी भारत से बात चीत करते कृषि मंत्री प्रेम कुमार

'गौशालाओं को 20-20 लाख की दी जाएगी राशि'
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य में लगभग 85 गौशालाएं हैं. इनमें से कई की स्थिति काफी बदतर है. गौशालाओं की आधारभूत संरचना के लिए राज्य सरकार के सभी 85 गौशालाओं को 20-20 लाख की राशि दी जाएगी. इसमें देसी गायों की खरीद पर 5 लाख की राशि खर्च की जाएगी. वहीं, कैटल चारा की खरीद पर 1 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे ताकि गौमाता को खाने के लिए चारे की व्यवस्था हो सके. इसके अलावा गौशाला की आधारभूत संरचना पर 14 लाख रूपे की राशि खर्च की जाएगी. इससे चारदीवारी का निर्माण, शेड, गौमाता के रखने के स्थल को बेहतर बनाया जा सके.

gaya
कृषि मंत्री प्रेम कुमार

राजस्थान भेजी जाएगी रिसर्च टीम
प्रेम कुमार ने यह भी कहा कि पटना में साढ़े 5 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक और वैज्ञानिक गौशाला का निर्माण कराया जाएगा. जहां गौमाता को व्यापक रूप से रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्राय: यह देखा जाता है कि जो गाय दूध नहीं देती, उसे सड़कों पर छोड़ दिया जाता है. इसकी जवाबदेही नगर निगम की होती है. ऐसी गायों को नगर निगम के तरफ से गौशाला में रखा जाता है. उन्होंने कहा कि जो गाय दूध नहीं दे पाती है. राजस्थान में उसपर रिसर्च किया गया है जो सफल साबित हुआ है. इसके लिए भी एक टीम राजस्थान भेजी जाएगी.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार पहुंचे गया

'गोबर और गोमूत्र से होगा जैविक खाद का निर्माण'
कृषि मंत्री ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मानपुर गौरक्षणी गौशाला में इस समय 240 गायें हैं. जिनमें से 60 गायें ऐसी हैं, जिन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस प्रशासन के तरफ से जब्त कर यहां लाया गया है. पशु तस्करी पर रोक लगाई जा सके. इसके लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया गया है.
वहीं, उन्होंने कहा कि गौमाता के गोबर और गोमूत्र से जैविक खाद के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है. आने वाले समय में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए जैविक खाद की जरूरत पड़ेगी. गौशालाओं में जो गोबर और गोमूत्र होता है. उसका इस्तेमाल जैविक खाद के निर्माण के लिए किया जाएगा. इससे गौशालाओं की आय भी बढ़ेगी और उनके आधारभूत संरचना का व्यापकविकास होगा.

गया: कृषि मंत्री प्रेम कुमार सोमवार को मानपुर शहर के गौरक्षणी गौशाला के प्रांगण में आयोजित 131वें गोपाष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने गायों की पूजा अर्चना की. इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के कौशलेंद्र प्रताप, अनुप केडिया, समाजसेवी मुन्ना डालमिया, बृज नंदन पाठक, पूर्व विधान पार्षद अनुज सिंह, सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता, पटवा समाज के प्रकाश पटवा सहित कई साहित्यकार, राजनीतिक और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे. आयोजकों ने कृषि मंत्री को फूल माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

gaya
ईटीवी भारत से बात चीत करते कृषि मंत्री प्रेम कुमार

'गौशालाओं को 20-20 लाख की दी जाएगी राशि'
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य में लगभग 85 गौशालाएं हैं. इनमें से कई की स्थिति काफी बदतर है. गौशालाओं की आधारभूत संरचना के लिए राज्य सरकार के सभी 85 गौशालाओं को 20-20 लाख की राशि दी जाएगी. इसमें देसी गायों की खरीद पर 5 लाख की राशि खर्च की जाएगी. वहीं, कैटल चारा की खरीद पर 1 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे ताकि गौमाता को खाने के लिए चारे की व्यवस्था हो सके. इसके अलावा गौशाला की आधारभूत संरचना पर 14 लाख रूपे की राशि खर्च की जाएगी. इससे चारदीवारी का निर्माण, शेड, गौमाता के रखने के स्थल को बेहतर बनाया जा सके.

gaya
कृषि मंत्री प्रेम कुमार

राजस्थान भेजी जाएगी रिसर्च टीम
प्रेम कुमार ने यह भी कहा कि पटना में साढ़े 5 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक और वैज्ञानिक गौशाला का निर्माण कराया जाएगा. जहां गौमाता को व्यापक रूप से रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्राय: यह देखा जाता है कि जो गाय दूध नहीं देती, उसे सड़कों पर छोड़ दिया जाता है. इसकी जवाबदेही नगर निगम की होती है. ऐसी गायों को नगर निगम के तरफ से गौशाला में रखा जाता है. उन्होंने कहा कि जो गाय दूध नहीं दे पाती है. राजस्थान में उसपर रिसर्च किया गया है जो सफल साबित हुआ है. इसके लिए भी एक टीम राजस्थान भेजी जाएगी.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार पहुंचे गया

'गोबर और गोमूत्र से होगा जैविक खाद का निर्माण'
कृषि मंत्री ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मानपुर गौरक्षणी गौशाला में इस समय 240 गायें हैं. जिनमें से 60 गायें ऐसी हैं, जिन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस प्रशासन के तरफ से जब्त कर यहां लाया गया है. पशु तस्करी पर रोक लगाई जा सके. इसके लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया गया है.
वहीं, उन्होंने कहा कि गौमाता के गोबर और गोमूत्र से जैविक खाद के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है. आने वाले समय में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए जैविक खाद की जरूरत पड़ेगी. गौशालाओं में जो गोबर और गोमूत्र होता है. उसका इस्तेमाल जैविक खाद के निर्माण के लिए किया जाएगा. इससे गौशालाओं की आय भी बढ़ेगी और उनके आधारभूत संरचना का व्यापकविकास होगा.

Intro:राज्य के गौशालाओं की आधारभूत संरचना के लिए 20-20 लाख रुपए की दी जाएगी राशि: कृषि मंत्री,
राजधानी पटना में साढ़े 5 की राशि से अत्याधुनिक गौशाला का होगा निर्माण,
मानपुर प्रखंड के गौरक्षिणी गौशाला के 131वें गोपाष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए कृषि मंत्री।



Body:गया: बिहार सरकार के कृषि पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार आज मानपुर शहर के गौरक्षणी गौशाला के प्रांगण में आयोजित 131वें गोपाष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गायों को माला पहनाकर, तिलक लगाकर व आरती उतारकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के कौशलेंद्र प्रताप, अनुप केडिया, समाजसेवी मुन्ना डालमिया, बृज नंदन पाठक, पूर्व विधान पार्षद अनुज सिंह, सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता, पटवा समाज के प्रकाश पटवा सहित कई साहित्यकार, राजनीतिक एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। आयोजकों ने कृषि मंत्री को फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि गौशाला में गौ-माता को रखा जाता है। जहां उनकी व्यापक रूप से देखभाल की जाती है। उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग 85 गौशालाएं हैं। जिनमें से कई की स्थिति काफी बदतर है। गौशालाओ की आधारभूत संरचना के लिए राज्य सरकार के सभी 85 गौशालाओं को 20-20 लाख की राशि दी जाएगी। जिसमें देसी गायों की खरीद पर 5 लाख की राशि खर्च की जाएगी। वहीं कैटल चारा की खरीद पर 1 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। ताकि गौमाता को खाने के लिए चारे की व्यवस्था हो सके। इसके अलावा गौशाला की आधारभूत संरचना पर 14 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी। जिससे चारदीवारी का निर्माण, शेड, गौमाता के रखने के स्थल को बेहतर हो सके।
वही इसके अलावा राज्य की राजधानी पटना में साढ़े 5 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक एवं वैज्ञानिक गौशाला का निर्माण कराया जाएगा। जहां गौमाता को व्यापक रूप से रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राय: यह देखा जाता है कि जो गाय दूध नहीं देती, उसे सड़कों पर छोड़ दिया जाता है। इसकी जवाबदेही नगर निगम की होती है। ऐसी गायों को नगर निगम के द्वारा गौशाला में रखा जाता है। उन्होंने कहा कि जो गाय दूध नहीं दे पाती है। राजस्थान में उसपर रिसर्च किया गया है। जो सफल साबित हुआ है। इसके लिए भी एक टीम राजस्थान भेजी जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानपुर गौरक्षणी गौशाला में फिलवक्त 240 गायें हैं। जिनमें से 60 गायें ऐसी हैं। जिन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस प्रशासन द्वारा जब्त कर यहां लाया गया है। पशु तस्करी पर रोक लगाई जा सके। इसके लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया गया है।
वहीं उन्होंने कहा कि गौमाता के गोबर और गोमूत्र से जैविक खाद के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है। आने वाले समय में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए जैविक खाद की जरूरत पड़ेगी। गौशालाओं में जो गोबर और गोमूत्र होता है। उसका इस्तेमाल के जैविक खाद के निर्माण के लिए किया जाएगा। इससे गौशालाओं की आय भी बढ़ेगी और उनके आधारभूत संरचना का व्यापकविकास होगा।

बाइट- डॉ. प्रेम कुमार, कृषि मंत्री।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.