गया: गया शहर विधानसभा के विधायक प्रेम कुमार ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. 1990 से लगातार सात बार विधायक रहे प्रेम कुमार ने आठवीं बार इसी सीट के लिए पर्चा दाखिल किया है.
इसके बाद उन्होंने कहा कि पार्टी ने 8वीं बार चुनाव लड़ने का मौका दिया और नामंकन किया है. हमारी सरकार ने गया में विकास किया है. गया को पेयजल संकट से मुक्ति के लिए गंगा उद्धव योजना लाई गई है, जिसके तहत 2021 में हर घर में गंगाजल पहुंचेगा.
उन्होंने कहा 'गया को पेयजल संकट से मुक्ति के लिए गंगा उद्धव योजना लाया गया है, जिसके तहत 2021 में हर घर में गंगाजल पहुंचेगा. अब गया में पाइपलाइन से एलपीजी गैस का सप्लाई घर-घर होगा. आगामी पांच साल में गया को ग्रीन सिटी और स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कार्य करेंगे. आगामी चुनाव मेरी किसी से टक्कर नहीं है आगे जनता तय करेगी. जनता विकास पसंद करती है. हमने विकास दिया और आगे भी विकास देंगे'.
प्रेम कुमार राजनीतिक सफर
- गया शहर से लगातार 7 बार विधायक रहे हैं.
- 1977 में प्रेम कुमार ने स्नातक परीक्षा पास की थी.
- 1995 की लालू लहर में भी जीते थे प्रेम कुमार.
- 1990 में पहली बार प्रेम कुमार विधायक चुने गए.
- 2005 में पहली बार BJP-JDU गठबंधन में मंत्री बने.
- 4 दशक से भाजपा से जुड़े हैं प्रेम कुमार.