ETV Bharat / state

गयाः ANMMCH में व्यवस्था बदहाल, भाजपा विधायक ने सरकार पर साधा निशाना

गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने कोविड अस्पताल में व्यवस्था बदहाल है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी जब व्यवस्था दुरूस्त नहीं किया गया तो नगर विधायक प्रेम कुमार ने हालात से स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया.

a
a
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 11:49 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 5:01 PM IST

गयाः बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह नगर विधायक प्रेम कुमार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अपनी ही सरकार पर नाराजगी जाहिर की है. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने कोविड अस्पताल के बदहाली को लेकर सूबे के स्वास्थय मंत्री को अवगत कराया है. उन्होंने कहा है कि कन्टेनमेंट जोन जैसे संवेदनशील इलाके में भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update: नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 24 छात्र और 3 शिक्षक संक्रमित

व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी
नगर विधायक प्रेम कुमार ने स्वास्थय मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी सहित हाई कंस्ट्रक्शन मास्क, रेमडेसिवर इंजेक्शन की भी कमी है. वहीं उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए कमियों को तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी मगध मेडिकल अस्पताल का जायजा लेंगे.

इसे भी पढ़ेंः 24 घंटे में कोरोना के 1,84,372 नए मामले आए सामने, 1,027 लोगों की मौत

लोगों ने की थी शिकायत
दरअसल, गया शहर में लगातार कोरोना के रोगी मिलने के कारण शहरवासियों में दहशत का माहौल है. एहतियात की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर लोगों ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद और अधिवक्ता व ज़िला मंत्री संतोष ठाकुर से शिकायत की थी. जिसके बाद भी कदम नहीं उठाए जाने के बाद लोगों ने इसकी शिकायत विधायक प्रेम कुमार से की.

गयाः बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह नगर विधायक प्रेम कुमार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अपनी ही सरकार पर नाराजगी जाहिर की है. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने कोविड अस्पताल के बदहाली को लेकर सूबे के स्वास्थय मंत्री को अवगत कराया है. उन्होंने कहा है कि कन्टेनमेंट जोन जैसे संवेदनशील इलाके में भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update: नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 24 छात्र और 3 शिक्षक संक्रमित

व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी
नगर विधायक प्रेम कुमार ने स्वास्थय मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी सहित हाई कंस्ट्रक्शन मास्क, रेमडेसिवर इंजेक्शन की भी कमी है. वहीं उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए कमियों को तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी मगध मेडिकल अस्पताल का जायजा लेंगे.

इसे भी पढ़ेंः 24 घंटे में कोरोना के 1,84,372 नए मामले आए सामने, 1,027 लोगों की मौत

लोगों ने की थी शिकायत
दरअसल, गया शहर में लगातार कोरोना के रोगी मिलने के कारण शहरवासियों में दहशत का माहौल है. एहतियात की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर लोगों ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद और अधिवक्ता व ज़िला मंत्री संतोष ठाकुर से शिकायत की थी. जिसके बाद भी कदम नहीं उठाए जाने के बाद लोगों ने इसकी शिकायत विधायक प्रेम कुमार से की.

Last Updated : Apr 16, 2021, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.