ETV Bharat / state

अब घर बैठे उपलब्ध होगा गया का सोंधी खुशबू वाला तिलकुट, जानें कितनी होगी कीमत... - डाक विभाग घर उपलब्ध कराएगा तिलकुट

जिले में डाक विभाग ने एक नए पहल की शुरूआत की है. डाक विभाग अब लोगों के घरों तक गया का तिलकुट पहुंचाने का कार्य करेगा. इसके पहले फेज को शुरूआत आज से कर दी गई है. वहीं दूसरे फेज की शुरुआत नए साल में शुरू कर दी जाएगी.

तिलकुट बिक्री का शुभारंभ
तिलकुट बिक्री का शुभारंभ
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 2:34 PM IST

गया: जिले का तिलकुट मकर संक्रांति पर काफी पसंद किया जाता है. इस दिन तिल की मिठाई के साथ गया का तिलकुट लोग जरूर लेते है. गया की सोंधी खुशबू तिलकुट खाने के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है. मकर संक्रांति को देखते हुए गया के तिलकुट को डाक विभाग हर घर तक पहुंचाने का पहल शुरू किया है. गया का तिलकुट राज्य के सभी प्रमुख डाकघरों के काउंटर से मिलना शुरू हो गया है. डाक विभाग ने चीनी का आधा किलो का तिलकुट का मूल्य 180 और गुड़ वाले तिलकुट का मूल्य 185 रुपया रखा है.

घरों तक पहुंचाया जाएगा तिलकुट
गया का तिलकुट मकर संक्रांति पर अब सभी को उपलब्ध होगा. क्योंकि डाक विभाग गया के तिलकुट को डाकिया के माध्यम से घर तक किफायती दाम में पहुंचाने का निर्णय लिया है. डाक विभाग ने आज पहले चरण में गया का तिलकुट सूबे के सभी डाकघरों में मुख्य काउंटर से बिक्री शुरू कर दिया है. गया के जीबी रोड स्थित मुख्य डाकघर में ग्राहक सेवा केंद्र के काउंटर के बगल में तिलकुट का स्टॉल का शुभारंभ किया गया.

देखें रिपोर्ट.

फूलों और बैलून से सजाया गया काउंटर
गया के तिलकुट को प्रमोट के तहत डाक विभाग ने तिलकुट बिक्री शुभारंभ को उत्सव जैसा मनाया है. पूरे डाक विभाग के काउंटर को फूलों ,बैलून और बैनर से सजाया गया था. गया के मुख्य डाकघर में तिलकुट स्टॉल का उद्घाटन वरीय डाक अधीक्षक गया प्रमंडल रंजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया.

डाक विभाग के काउंटर से मिलेगा तिलकुट
डाक विभाग के पहल को लेकर वरीय डाक अधीक्षक ने कहा कि गया का तिलकुट अब पूरे बिहार में डाक विभाग के काउंटर से मिलेगा. डाक विभाग ने विशेष पहल करते हुए गया का तिलकुट हर जिले में पहुंचाने के लिए हर डाकघर में काउंटर का शुरुआत किया है. जहां से लोग गया का तिलकुट ले सकते है. इसके लिए डाक विभाग ने गया के एक तिलकुट ब्रांड के साथ करार किया है. डाकघर के काउंटर पर सिर्फ गया के तिलकुट की बिक्री होगी.

खान-पान का संस्कृति है तिलकुट
डाकघर में तिलकुट का खरीदारी करने आये युवक ने बताया कि डाक विभाग की ये पहल बहुत अच्छी है. सुदूरवर्ती इलाके लोगों के लिए ये पहल बहुत लाभदायक है. गया का खान-पान का संस्कृति तिलकुट है. यहां के लोग खूब पसंद करते है.

गया: जिले का तिलकुट मकर संक्रांति पर काफी पसंद किया जाता है. इस दिन तिल की मिठाई के साथ गया का तिलकुट लोग जरूर लेते है. गया की सोंधी खुशबू तिलकुट खाने के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है. मकर संक्रांति को देखते हुए गया के तिलकुट को डाक विभाग हर घर तक पहुंचाने का पहल शुरू किया है. गया का तिलकुट राज्य के सभी प्रमुख डाकघरों के काउंटर से मिलना शुरू हो गया है. डाक विभाग ने चीनी का आधा किलो का तिलकुट का मूल्य 180 और गुड़ वाले तिलकुट का मूल्य 185 रुपया रखा है.

घरों तक पहुंचाया जाएगा तिलकुट
गया का तिलकुट मकर संक्रांति पर अब सभी को उपलब्ध होगा. क्योंकि डाक विभाग गया के तिलकुट को डाकिया के माध्यम से घर तक किफायती दाम में पहुंचाने का निर्णय लिया है. डाक विभाग ने आज पहले चरण में गया का तिलकुट सूबे के सभी डाकघरों में मुख्य काउंटर से बिक्री शुरू कर दिया है. गया के जीबी रोड स्थित मुख्य डाकघर में ग्राहक सेवा केंद्र के काउंटर के बगल में तिलकुट का स्टॉल का शुभारंभ किया गया.

देखें रिपोर्ट.

फूलों और बैलून से सजाया गया काउंटर
गया के तिलकुट को प्रमोट के तहत डाक विभाग ने तिलकुट बिक्री शुभारंभ को उत्सव जैसा मनाया है. पूरे डाक विभाग के काउंटर को फूलों ,बैलून और बैनर से सजाया गया था. गया के मुख्य डाकघर में तिलकुट स्टॉल का उद्घाटन वरीय डाक अधीक्षक गया प्रमंडल रंजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया.

डाक विभाग के काउंटर से मिलेगा तिलकुट
डाक विभाग के पहल को लेकर वरीय डाक अधीक्षक ने कहा कि गया का तिलकुट अब पूरे बिहार में डाक विभाग के काउंटर से मिलेगा. डाक विभाग ने विशेष पहल करते हुए गया का तिलकुट हर जिले में पहुंचाने के लिए हर डाकघर में काउंटर का शुरुआत किया है. जहां से लोग गया का तिलकुट ले सकते है. इसके लिए डाक विभाग ने गया के एक तिलकुट ब्रांड के साथ करार किया है. डाकघर के काउंटर पर सिर्फ गया के तिलकुट की बिक्री होगी.

खान-पान का संस्कृति है तिलकुट
डाकघर में तिलकुट का खरीदारी करने आये युवक ने बताया कि डाक विभाग की ये पहल बहुत अच्छी है. सुदूरवर्ती इलाके लोगों के लिए ये पहल बहुत लाभदायक है. गया का खान-पान का संस्कृति तिलकुट है. यहां के लोग खूब पसंद करते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.