गया: शहर को स्वच्छ रखने के लिए गया नगर निगम द्वारा पहल की जा रही है. गया शहर में 125 जगहों पर शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इन शौचालयों का निर्माण झारखंड की एक कंपनी अपने पैसों से कर रही है. निगम को सिर्फ इसके रखरखाव के लिए प्रति शौचालय हर माह 18 हजार देना होगा. जिसके लिए कंपनी से निगम निगम ने रखरखाव का करार भी कर लिया है.
वहीं नगर निगम प्रशासन को उम्मीद है कि शौचालय के देखरेख के लिए कई स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा. कंपनी को इसे जल्द से जल्द 125 जगह पर खड़ा करने का आदेश भी दिया गया है. इस संबंध में गया नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि शहर को सुंदरीकरण करने के लिए कई जगह पर काम किया जा रहा है. इसी के तहत शहर को शौच मुक्त बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है.
अंतरराष्ट्रीय स्थल है गया शहर
डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि झारखंड की एक कंपनी द्वारा शहर में 125 शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें एक महिला और एक पुरुष शौचालय के साथ स्नानागार की भी व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि 125 शौचालय से शहर के 500 लोगों को रोजगार भी मिलेगा. कंपनी के अधिकारी आशुतोष ने बताया कि गया शहर एक अंतरराष्ट्रीय स्थल है. इसलिए हम लोगों ने गया नगर निगम को शौचालय बनाने का प्रस्ताव रखा था.
पोर्टेबल शौचालय का निर्माण
गौरतलब है कि शनिवार दोपहर समाहरणालय के पास में बने और जीबी रोड स्थित नवनिर्मित बने शौचालय का उद्घाटन मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त करेंगे. शौचालय की सुविधाएं पूरी तरह से निःशुल्क होगी. इस तरह का पोर्टेबल शौचालय का निर्माण बिहार में पहली बार गया में हो रहा है.