ETV Bharat / state

47 एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया गया नष्ट, मौके से 55.8 किलो गांजा बरामद - poppy crop in 47 acres destroyed

गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जंगल में नारकोटिक्स विभाग पटना, वन विभाग, बाराचट्टी पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में करोड़ों रुपये कीमत की 47 एकड़ अफीम की फसल नष्ट की और 55 किलो से अधिक गांजा जब्त किया.

अफीम की फसल
अफीम की फसल
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 12:27 PM IST

गया: जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर हरनाही व गलेरियताड़ पहाड़ी इलाके में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां लगभग 47 एकड़ में लगी अवैध अफीम की फसल को सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया. नष्ट की गयी फसल की अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. अफीम की फसल नष्ट करने गयी टीम ने झाड़ियों में छिपाकर रखा गया मादक पदार्थ गांजा भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- 12.95 एकड़ में फैली अफीम की फसल को सुरक्षाबलों ने किया नष्ट

47 एकड़ अफीम की फसल की गयी नष्ट
जानकारी के मुताबिक, बाराचट्टी थाना के हरनाही और गुलारियताड़ गांव के घने जंगल में नारकोटिक्स विभाग पटना, वन विभाग, बाराचट्टी पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 47 एकड़ में लगायी गयी अफीम की फसल नष्ट की गयी.विनष्टीकरण के दौरान 55.8 किलो गांजा बरामद किया गया है. बता दें कि 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ई-समवाय बिबिपेसरा कंपनी के द्वारा लगातार बाराचट्टी के नक्सल प्रभावित जंगलों में अफीम की खेती को बड़े पैमाने पर नष्ट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 30 एकड़ में लगे अफीम की फसल को किया गया नष्ट

"एसएसबी अपने बल के विचार सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के नक्शे कदम पर चलता है. इसके साथ-साथ नक्सल अभियान और इसी से जुड़े अफीम की खेती को नष्ट करने में हम अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं." रामवीर कुमार, सहायक कमांडेंट, एसएसबी

गया: जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर हरनाही व गलेरियताड़ पहाड़ी इलाके में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां लगभग 47 एकड़ में लगी अवैध अफीम की फसल को सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया. नष्ट की गयी फसल की अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. अफीम की फसल नष्ट करने गयी टीम ने झाड़ियों में छिपाकर रखा गया मादक पदार्थ गांजा भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- 12.95 एकड़ में फैली अफीम की फसल को सुरक्षाबलों ने किया नष्ट

47 एकड़ अफीम की फसल की गयी नष्ट
जानकारी के मुताबिक, बाराचट्टी थाना के हरनाही और गुलारियताड़ गांव के घने जंगल में नारकोटिक्स विभाग पटना, वन विभाग, बाराचट्टी पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 47 एकड़ में लगायी गयी अफीम की फसल नष्ट की गयी.विनष्टीकरण के दौरान 55.8 किलो गांजा बरामद किया गया है. बता दें कि 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ई-समवाय बिबिपेसरा कंपनी के द्वारा लगातार बाराचट्टी के नक्सल प्रभावित जंगलों में अफीम की खेती को बड़े पैमाने पर नष्ट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 30 एकड़ में लगे अफीम की फसल को किया गया नष्ट

"एसएसबी अपने बल के विचार सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के नक्शे कदम पर चलता है. इसके साथ-साथ नक्सल अभियान और इसी से जुड़े अफीम की खेती को नष्ट करने में हम अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं." रामवीर कुमार, सहायक कमांडेंट, एसएसबी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.