गया: जिले की दस विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को 58 प्रतिशत वोटिंग के साथ शान्तीपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हुआ. सर्वाधिक मतदान टिकारी विधानसभा क्षेत्र में 60.70 फीसदी और सबसे कम मतदान बाराचट्टी विधानसभा में 43 फीसदी हुआ. जिले के सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए 4430 मतदान केंद्र बनाए गये थे, जहां 172 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बंद हुए. जिले के नक्सल प्रभावित 6 विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से 4 बजे तक और 4 विधानसभा सीट पर 6 बजे तक मतदान कराया गया.
2015 की तुलना में अधिक हुआ मतदान
मतदान समाप्ति के बाद जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह औक जिला पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा ने समाहरणालय में देर शाम संयुक्त प्रेस वार्ता की. जिला पदाधिकारी ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव 2015 की तुलना में इस बार जिला में 2 से 3 फीसदी अधिक मतदान हुआ. श्री सिंह ने बताया कि एक दो घटनाओं को छोड़कर जिला में शान्तीपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ.
आदर्श आचार सहिंता के तहत एक प्रत्याशी पर मामला दर्ज
जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि एक प्रत्याशी के विरुद्ध आदर्श आचार सहिंता उल्लंघन को लेकर एक मामला दर्ज किया गया. वहीं टिकारी विधानसभा से एक प्रत्याशी द्वारा बुथ संख्या 323, 324 पर दुर्व्यवहार के लगाये गये आरोप को आधारहीन बताया. वहीं महिला मतदाता को रोके जाने के मामले को लेकर बताया कि मतदाता को रोका नहीं गया था.
वाहन जांच में 4 व्यक्ति पकड़े गए शराब के नशे में
प्रेस वार्ता में जिला पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा ने बताया कि मतदान दिवस के दिन वाहन चेकिंग के दौरान मेडिकल थानाक्षेत्र से शराब पीते हुए 4 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया. वहीं वाहन जांच के दौरान 27 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया.