गया: 'नीतीश भगाएं-चिराग अपनाएं, बिहार बचाएं' अभियान का आज से मगध की धरती से आगाज हो रहा है. गया के गांधी मैदान में इस कार्यक्रम को लेकर एलजेपीआर की ओर से आयोजन हो रहा है. इस सभा को एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान संबोधित करेंगे. चिराग को सुनने के लिए जिले भर से हजारों की तादाद में लोग गांधी मैदान में जुटेंगे. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'NDA या RJD.. किस गठबंधन में है चिराग?', भतीजे की राजनीति पर चाचा ने उठाए सवाल
चिराग के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित: लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार की नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर हैं. ऐसे में इस कार्यक्रम के माध्यम से चिराग नीतीश सरकार के खिलाफ कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इसलिए इसका नाम नीतीश भगाएं, चिराग अपनाएं और बिहार बचाएं अभियान दिया गया है. लोजपा रामविलास के प्रदेश सचिव पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
"बिहार के सभी प्रमंडलों में यह अभियान चलेगा. मगध की धरती से इसकी शुरुआत की गई है. बुधवार को लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान गया के गांधी मैदान पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. वर्तमान सरकार के खिलाफ यह बड़ी लड़ाई है. इसे नीतीश भगाएं, चिराग अपनाएं और बिहार बचाएं अभियान का स्लोगन दिया गया है"- पंकज कुमार सिंह, नेता, एलजेपीआर
नीतीश सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत: रामविलास स्मृति विचार मंच की ओर से इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है और बिहार बचाओ अभियान शुरू किया गया है. इसके संयोजक जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार हैं. उन्होंने बताया कि बिहार की वर्तमान सरकार के खिलाफ बिगुल छेड़ने का एक तरह से यह अभियान है.