गया: सिविल लाइन थाने की पुलिस पर शराब के अवैध धंधे से जुड़े लोगों ने पथराव कर दिया. घटना उस समय घटी, जब पुलिस शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर थाना ले जा रही थी. इस पथराव में पुलिस की एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर रही है.
पुलिस को मिली वाहन से शराब की दुर्गंध
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को सिविल लाइन थाने की पुलिस दुर्गा स्थान पासी टोला में शराब मामले में वांछित धंधेबाज कारू चौधरी को गिरफ्तार करने गई थी. इलाके के लोगों से पुलिस को जानकारी मिली कि कारू की मौत बीते कुछ दिन पूर्व ही हो गई. जिसके बाद पुलिस टीम गश्ती के लिए निकल गई. गश्ती के दौरान पुलिस को एक घर के पास खड़ी चार पहिया वाहन से शराब की दुर्गन्ध आयी. जिसके बाद पुलिस टीम ने उक्त वाहन की जांच की. इस दौरान पुलिस ने वाहन से 20 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज विक्की चौधरी को मौके पर दबोच लिया.
यह भी पढ़ें: पटना में खौफनाक वारदात, पिता ने सो रहे बेटा-बेटी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला
धंधेबाज को छुड़ाने के लिए लोगो ने कर दी पथराव
पुलिस गिरफ्तार आरोपी को थाना ला ही रही थी कि रास्ते में असमाजिक तत्वों ने पुलिस की वाहन पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, इस घटना में किसी पुलिस कर्मी के घायल होने के सूचना नहीं मिली है. मामले पर जानकारी देते हुए सिविल लाइन थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अबु जफर इमाम ने बताया कि धंधेबाज को छुड़ाने के इरादे से लोगों ने पथराव किया हैं. फिलहाल, पुलिस हमला करने वालों को चिन्हित कर रही है. मामले में दोषी पाये जाने वालों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.