गया: जिले के शेरघाटी थाना के मुख्य द्वार के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक से 1 लाख 46 हजार 100 रुपए बरामद किया गया हैं. पूछताछ के दौरान पता चला कि माइक्रोफाइनेंस कंपनी का कर्मचारी तीन क्षेत्र से पैसा कलेक्शन कर गया की ओर लौट रहा था. इसी बीच शेरघाटी पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकद रुपए बरामद किए हैं.
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान शिव शंकर कुमार से बताया कि वो माइक्रोफाइनेंस कम्पनी में एक कर्मचारी के पद पर कार्यरत है. उसका काम क्षेत्र से पैसा कलेक्शन कर कम्पनी में जमा करना है. शिव शंकर कुमार नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी है.
बयान सत्य पाए जाने पर लौटा दिया जाएगा पैसा
इस मामले में शेरघाटी थानाध्यक्ष चन्द्रनाथ झा ने बताया कि चुनाव आयोग का आदेश है कि पूरे चुनाव तक पचास हजार रुपया से ज्यादा पैसा लेकर चलना गैर कानूनी है. जिसमें माइक्रोफाइनेंस कम्पनी का एक कर्मचारी जो गुरुआ आमस थाना क्षेत्र से पैसा कलेक्शन कर लौट रहा था. जिसमें 1 लाख 46 हजार 100 रुपए जब्त किए गए हैं. थानाध्यक्ष अरबिन्द कुमार ने बताया कि पैसे की जांच की जा रही है. शंकर कुमार का बयान सत्य पाया गया तो इनको पैसा वापस कर दिया जाएगा.