ETV Bharat / state

कुख्यात अपराधी के ठिकाने पर पुलिस की रेड, 10 लाख नकद और कारतूस बरामद - bihar crime news

मंटू यादव एक कुख्यात अपराधी है और उसकी तलाश में पुलिस ने छोटकी नवादा में छापेमारी की. उसके ससुराल से 10 लाख रुपए कैश, जेवरात और कारतूस बरामद हुए. हालांकि वह गिरफ्त में नहीं आया. मंटू यादव के खिलाफ कोतवाली थाना में 11 कांड दर्ज हैं.

गया
कुख्यात मंटू यादव के ससुराल में पुलिस ने की छापेमारी
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 7:19 AM IST

गया: कुख्यात बदमाश मंटू यादव के ससुराल में पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को 10 लाख रुपए कैश और कारतूस बरामद हुए हैं. मामला छोटकी नवादा के कहार टोला का है. आपको बता दें कि मंटू यादव पर 11 मामले में नामजद अभियुक्त है. पुलिस की विशेष टीम को छापेमारी में अहम कामयाबी मिली है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मंटू यादव ससुराल में ही छुपा है. पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही वह भाग निकलने में सफल रहा.


ये भी पढ़ें..पद्म पुरस्कारों का एलान, शिंजो आबे समेत सात को पद्म विभूषण

'पहसी निवासी मंटू यादव के बारे में जानकारी मिली थी कि वो ससुराल से अपना काम कर रहा है, पुलिस ने पुख्ता जानकारी पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अपराधी नहीं मिला लेकिन डेल्हा थाना क्षेत्र छोटकी नवादा स्थित उसके ससुराल से दस लाख नगद, जेवरात, कारतूस और शराब बरामद हुआ है. इस मामले में पुलिस त्वरित से कारवाई करते हुए आरोपी को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी'.- राजकुमार साह, टाउन डीएसपी

gaya
कुख्यात मंटू यादव के ससुराल में पुलिस ने की छापेमारी

ये भी पढ़ें..रामविलास पासवान को मरणोपरांत पद्मभूषण सम्मान, बिहार के कुल 5 लोगों को पद्म अवॉर्ड

सोने और चांदी के जेवरात, चाकू व करतूस बरामद
दरअसल, सरकार की लॉ एंड आर्डर पर किरकिरी के बाद पुलिस महकमा एक्शन में आ गया है. इधर के दिनों में सभी थानों की पुलिस थाना क्षेत्र के वांछित अपराधी के घर छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में डेल्हा थाना अंतर्गत छोटकी नवादा कहार टोली स्थित ससुराल वाले ठिकाने पर टाउन डीएसपी के नेतृत्व में कोतवाली थाना और डेल्हा थाना ने छापामारी की. आपको बता दें, मंटू यादव के घर से जब्ती नकदी 10 लाख 61 हजार 920 रुपया बरामद हुआ है. इसके अलावे एक 8 एमएम का जिंदा कारतूस भी मिला है.

गया: कुख्यात बदमाश मंटू यादव के ससुराल में पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को 10 लाख रुपए कैश और कारतूस बरामद हुए हैं. मामला छोटकी नवादा के कहार टोला का है. आपको बता दें कि मंटू यादव पर 11 मामले में नामजद अभियुक्त है. पुलिस की विशेष टीम को छापेमारी में अहम कामयाबी मिली है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मंटू यादव ससुराल में ही छुपा है. पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही वह भाग निकलने में सफल रहा.


ये भी पढ़ें..पद्म पुरस्कारों का एलान, शिंजो आबे समेत सात को पद्म विभूषण

'पहसी निवासी मंटू यादव के बारे में जानकारी मिली थी कि वो ससुराल से अपना काम कर रहा है, पुलिस ने पुख्ता जानकारी पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अपराधी नहीं मिला लेकिन डेल्हा थाना क्षेत्र छोटकी नवादा स्थित उसके ससुराल से दस लाख नगद, जेवरात, कारतूस और शराब बरामद हुआ है. इस मामले में पुलिस त्वरित से कारवाई करते हुए आरोपी को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी'.- राजकुमार साह, टाउन डीएसपी

gaya
कुख्यात मंटू यादव के ससुराल में पुलिस ने की छापेमारी

ये भी पढ़ें..रामविलास पासवान को मरणोपरांत पद्मभूषण सम्मान, बिहार के कुल 5 लोगों को पद्म अवॉर्ड

सोने और चांदी के जेवरात, चाकू व करतूस बरामद
दरअसल, सरकार की लॉ एंड आर्डर पर किरकिरी के बाद पुलिस महकमा एक्शन में आ गया है. इधर के दिनों में सभी थानों की पुलिस थाना क्षेत्र के वांछित अपराधी के घर छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में डेल्हा थाना अंतर्गत छोटकी नवादा कहार टोली स्थित ससुराल वाले ठिकाने पर टाउन डीएसपी के नेतृत्व में कोतवाली थाना और डेल्हा थाना ने छापामारी की. आपको बता दें, मंटू यादव के घर से जब्ती नकदी 10 लाख 61 हजार 920 रुपया बरामद हुआ है. इसके अलावे एक 8 एमएम का जिंदा कारतूस भी मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.