ETV Bharat / state

पुलिस अफसर ने भोजपुरी में गाया 'कर्फ्यू लगाईब हो, कोरोना तोहके भागे के पड़ी' - साकारात्मक पहल

कोरोना वायरस को लेकर पुलिस पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चला रही है. इसी क्रम में जीआरपी और आरपीएफ के जावानों ने लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखा रास्ता अख्तियार किया है. दरअसल, यहां पुलिस के जवान भोजपुरी गीत गाकर लोगों को जागरूक कर रही है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. लोगों ने पुलिस के इस कदम की सराहना की.

गया पुलिस की अनोखी पहल
गया पुलिस की अनोखी पहल
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 4:57 PM IST

गया: जिला पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए एक अनोखा रास्ता चुना है. दरअसल, पुलिस शहर के विभिन्न मोहल्ले में भोजपुरी गीतों के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन का पालन, कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता के साथ पीएम मोदी के दीये जालाओं कार्यक्रम को लेकर जागरूक करती नजर आई. खास बात यह है कि पुलिसकर्मियो की इस पहल का आमोखास पर काफी साकारात्मक असर पर रहा है. लोगों ने पुलिस के इस पहल की जमकर सराहना की.

'पीएम मोदी कईले ऐलनवा हो'
अपने जागरूकता अभियान के तहत जिला पुलिस कर्मियों ने रेलवे स्टेशन सहित शहर के विभिन्न सड़क मार्गों पर कतारबद्ध होकर भोजपुरी गीत गाते हुए नजर आए. मौके पर गया जीआरपी थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 'कर्फ्यू लगाईब हो, कोरोना तोहके भागे के पड़ी, पीएम मोदी कईले ऐलनवा हो, 9 बजे राते दीया जलाइब जैसे भोजपुरी लोकगीतो गाकर लोगों को जागरूक करती नजर आई. इस दौरान लोग अपने घरों से पुलिस के इस प्रयास पर जमकर तालियां बजाई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता ही एकमात्र विकल्प'
ईटीवी भारत से बात करते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने बताया कि कोरोना जैसी घातक महामारी से बचाव के लिए जागरूकता ही एकमात्र विकल्प है. उन्होंने बताया कि शहर के शिक्षित वर्ग के लोग तो विभिन्न माध्यामों से जुड़े होते है. वे लोग इस वायरस की भायावहता को लेकर जागरूक हो चुके हैं. लेकिन, शहर के कई इलाकों में झोपड़ी बनाकर गुजर बसर करने वाले लोग अभी भी इस वायरस को लेकर जागरूक नहीं हैं. इस वजह से उनलोगों ने भोजपुरी लोकगीतों का सहरा लिया. जो काम कर गई. इस पहल से बड़ी संख्या में अशिक्षित लोग भी जागरूक हो रहें है. जो एक साकारात्मक पहल हैं.

कमल किशोर सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष
कमल किशोर सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष

गया: जिला पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए एक अनोखा रास्ता चुना है. दरअसल, पुलिस शहर के विभिन्न मोहल्ले में भोजपुरी गीतों के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन का पालन, कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता के साथ पीएम मोदी के दीये जालाओं कार्यक्रम को लेकर जागरूक करती नजर आई. खास बात यह है कि पुलिसकर्मियो की इस पहल का आमोखास पर काफी साकारात्मक असर पर रहा है. लोगों ने पुलिस के इस पहल की जमकर सराहना की.

'पीएम मोदी कईले ऐलनवा हो'
अपने जागरूकता अभियान के तहत जिला पुलिस कर्मियों ने रेलवे स्टेशन सहित शहर के विभिन्न सड़क मार्गों पर कतारबद्ध होकर भोजपुरी गीत गाते हुए नजर आए. मौके पर गया जीआरपी थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 'कर्फ्यू लगाईब हो, कोरोना तोहके भागे के पड़ी, पीएम मोदी कईले ऐलनवा हो, 9 बजे राते दीया जलाइब जैसे भोजपुरी लोकगीतो गाकर लोगों को जागरूक करती नजर आई. इस दौरान लोग अपने घरों से पुलिस के इस प्रयास पर जमकर तालियां बजाई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता ही एकमात्र विकल्प'
ईटीवी भारत से बात करते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने बताया कि कोरोना जैसी घातक महामारी से बचाव के लिए जागरूकता ही एकमात्र विकल्प है. उन्होंने बताया कि शहर के शिक्षित वर्ग के लोग तो विभिन्न माध्यामों से जुड़े होते है. वे लोग इस वायरस की भायावहता को लेकर जागरूक हो चुके हैं. लेकिन, शहर के कई इलाकों में झोपड़ी बनाकर गुजर बसर करने वाले लोग अभी भी इस वायरस को लेकर जागरूक नहीं हैं. इस वजह से उनलोगों ने भोजपुरी लोकगीतों का सहरा लिया. जो काम कर गई. इस पहल से बड़ी संख्या में अशिक्षित लोग भी जागरूक हो रहें है. जो एक साकारात्मक पहल हैं.

कमल किशोर सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष
कमल किशोर सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष
Last Updated : Apr 6, 2020, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.