गया: जिले में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया. बोधगया पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी के वाहन सहित तीन मोबाइल फोन भी बरामद की है. वहीं, गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के पूछताछ के दौरान अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.
'पहले भी रहा है अपराध का इतिहास'
घटना में शामिल आरोपी बंटी कुमार, गुलशन कुमार, उज्जवल कुमार ये तीनों बोधगया थाना क्षेत्र निवासी हैं. वहीं, रोहित कुमार गया कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी बंटी कुमार का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. बोधगया थाना में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.
छापेमारी के दौरान खुलासा
बोधगया अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गया और बोधगया थाना क्षेत्र से लगतार दो पहिया वाहन की चोरी की घटना कुछ दिनों से बढ़ गई थी. इसी को लेकर बोधगया पुलिस ने एक टीम गठित कर लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा किया है.
पूछताछ में स्वीकारी अपनी संलिप्ता
गिरफ्तार आरोपी को बोधगया कांड संख्या 547/19 धारा 414, 413, 34 के तहत जेल भेज दिया गया है. बता दें कि कई वर्षों से दो पहिया वाहन अलग- अलग जगह से चोरी कर ये आरोपी झारखंड राज्य में वाहन बेचने का काम किया करता था. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.