गयाः नये साल में नक्सलियों की तरफ से प्लांट किये गए बम को दूसरी बार सुरक्षा बलों ने बरामद किया है. गया के बाराचट्टी प्रखण्ड स्थित धनगाई थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों ने केन बम लगाया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.
नक्सलियों ने पुलिस से बचने के लिए बम प्लांट किया था. एसएसबी के जवानों ने मौके से पांच केन बरामद किया. जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है. ये केन बम बेंगवातरी जंगल के रास्ते में लगाया गया था. एसएसबी ने इलाके में सर्च अभियान के दौरान पांच-पांच किलो के तीन शक्तिशाली केन बम बरामद किए.
एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
एसएसबी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. नक्सलियों ने ये बम बेंगवातरी जंगल के रास्ते पर अर्धसैनिक बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किया था. तीनों बम 25-25 मीटर की दूरी पर प्लांट किए गए थे. सूचना पाते ही धनगाई थाना और एसएसबी ने संयुक्त रूप से जगल में सर्च ऑपरेशन कर केन बम को निष्क्रिय कर दिया.
पहले भी बरामद हो चुका है बम
बता दें कुछ दिन पूर्व कोंच प्रखण्ड में पईन उड़ाही के दौरान केन बम बरामद किया जा चुका है. नक्सली अपने सेफ जोन को बचाने के लिए रास्ते में बम प्लांट करते हैं. कई बार इस बम प्लांट का शिकार ग्रामीण भी हो चुके हैं.