गया: जिले के पंचानपुर ओपी की पुलिस ने पांच बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. दोनों धंधेबाज के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्हें मंगलवार को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पटना की निजी लैब की रिपोर्ट से कन्फ्यूज, परिजन बोले- 'समझ नहीं आ रहा नेगेटिव है या पॉजिटिव'
बाइक सवार की जांच
जानकारी के अनुसार रात्रि गश्ती के दौरान पंचानपुर ओपी की पुलिस ने शक के आधार पर बाइक सवार की जांच की तो बाइक सवार के पास से पांच बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में लगेगा लॉकडाउन? सीएम नीतीश अधिकारियों के साथ कर रहे उच्चस्तरीय बैठक
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर से दोनों बाइक सवार को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. धंधेबाज की पहचान भोरी दुला बिगहा ग्राम के छोटू के धन्नजय कुमार के रूप में हुई है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.