गयाः जिले में नए पुलिस कप्तान आदित्य कुमार ने पहले दिन शराब माफियाओं को लेकर सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी. पुलिस कप्तान शराब माफियाओं पर नकेल कसने में लग गए हैं. इसी कड़ी में कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
विभिन्न क्षेत्रों पुलिस ने की छापेमारी
नए एसएसपी के कमान संभालते ही गया पुलिस शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने में जुट गई है. पुलिस ने रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डॉग स्कॉयड के माध्यम से छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को शराब की छोटी खेप बरामद हुई. पुलिस ने शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के शाहमीर तकिया, शास्त्रीनगर, गोदावरी, स्लम क्षेत्र के अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में छापेमारी की.
शराब माफियाओं में दहशत
गया में शराब की अवैध बिक्री थम नहीं रही है. नए साल में पूरे जिले के आंकड़ा को मिलाया जाए तो सैकड़ों लीटर शराब और दर्जनों शराबी गिरफ्तार हुए हैं. हाल में शहर में सबसे महंगी बिकने वाली शराब के साथ एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस शराब तस्करी को लेकर सख्त दिखाई दे रही है. पुलिस के इस एक्शन से शराब माफियाओं में दहशत का माहौल है.