गया: पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड सुजीत कुमार उर्फ तिरैल यादव को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 1लाख 30 हजार नगद, 5 मोबाइल और एक स्कार्पियो गाड़ी बरामद की है.
छापेमारी कर किया गिरफ्तार
वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया 30 अगस्त को जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र में विट्ठल उर्फ प्रकाश कुमार और राहुल कुमार की हत्या कर दी गई थी. मामले की छानबीन के दौरान शुक्रवार को चंदौती थाना क्षेत्र के उदा बिगहा गांव निवासी रवि राज कुमार के घर छापेमारी की गई. जहां से दोहरे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सुजीत कुमार उर्फ तिरैल यादव को गिरफ्तार कर किया गया.
पैसे लेकर दिया आरोपियों को संरक्षण
आरोपी रवि राज भी पुलिस की गिरफ्त में है. इन दोनों की निशानदेही पर छापेमारी कर रिंकू कुमार और निकेत राज को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार निकेत राज आरोपियों को संरक्षण दे रहा था. इसके एवज में उसने मोटी रकम ली थी. उसके पास से पुलिस 1 लाख 30 हजार रुपये बरामद हुए हैं.
भूमि और व्यावसायिक विवाद में हुई थी हत्या
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि भूमि और व्यावसायिक विवाद में हत्या हुई थी. इसके लिए साजिश के तहत अपराधियों ने प्रकाश कुमार और राहुल कुमार को पार्टी के बहाने बुलाकर पहले शराब पिलाई. जब दोनों पूरी तरह शराब के नशे में धुत्त हो गए तो गला दबा कर उनकी हत्या कर दी. बता दें कि इस मामले में आरोपी अमित कुमार ने गया व्यवहार न्यायालय में पहले ही आत्मसमर्पण कर दिया था.