गया (इमामगंज): कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इमामगंज में एक बार फिर प्रशासन की सख्ती देखने को मिली है. यहां प्रशासन ने कोरोना को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस की अनदेखी करने के आरोप में तीन दुकानों पर कार्रवाई कर उसे सील कर दिया है.
ये भी पढ़ें....पटना: कोरोना काल में कम्युनिटी किचन बना गरीबों का सहारा, खाने के लिए लगती है लंबी लाइन
ये भी पढ़ें....CM नीतीश ने कोविड अस्पतालों का किया वर्चुअल निरीक्षण, ICU बेड बढ़ाने का दिया निर्देश
'इमामगंज बाजार में स्थित सानिया रेडीमेड कपड़ा दुकान और सुरेंद्र साहू का प्लाई की दुकान और अजय विश्वकर्मा का हार्डवेयर की दुकान को खुली होने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया गया. कोरोना गाइडलाइंस के पालन को लेकर लगातार इमामगंज और रानीगंज बाजार स्थानीय प्रशासन के द्वारा घूम-घूम कर माइकिंग से प्रचार भी कराया जा रहा है. लेकिन कुछ दुकानदार प्रशासन की निर्देश को अनदेखी कर रहे हैं'. - राज कुमार, सीओ
गाइडलाइन उल्लंघन मामले में होगी कार्रवाई
अधिकारी ने बताया कि इस तरह की करवाई पहले भी की गई है. लोगों को यह बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है. लोग बेवजह घर से बाहर न निकलें. साथ ही घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनकर निकलें. दो गज की दूरी बनाकर रखें. वहीं सरकारी निर्देश का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई होगी. दुकान खुली मिलने पर उसे सील किया जाएगा.
मौके पर कई अधिकारी मौजूद
इस कार्रवाई के दौरान बीडीओ जयकिशन कुमार, सीओ राज कुमार, कृषि पदाधिकारी वीरमनी पाठक, इमामगंज थानाध्यक्ष नैयर एजाज अहमद, यह साहिब विजय कुमार पासवान, सलैया थानाध्यक्ष राजकुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.