गयाः पीएम मोदी सोमवार को विशेष विमान से बोधगया के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आएंगे. पीएम के आगमन को लेकर हवाईअड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है. पीएम के विशेष विमान का आगमन सोमवार की सुबह 10 :15 बजे सुनिश्चित किया गया है.
हवाईअड्डे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पीएम के आगमन को लेकर हवाईअड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. सुरक्षा का जायजा लेने मगध आयुक्त, आईजी जिला अधिकारी, एसएसपी सहित जिले के तमाम अधिकारी पहुंचे. अधिकारी अड्डे पर सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क दिखे.
हेलीकॉप्टर से डाल्टेनगंज के लिये होंगे रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगमन के 15 मिनट बाद 10 :30 बजे कड़ी सुरक्षा के बिच विशेष हेलीकॉप्टर से डाल्टेनगंज झारखंड के लिये रवाना होंगे. यहां वह विधानसभा चुनाव कार्यक्रम को लेकर डाल्टेनगंज में एक सभा को संबोधन करेंगे. सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी रांची के लिए रवाना होंगे.