गया: जिले में आगामी 23 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर गया के गांधी मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए गठबंधन के लेकर हुंकार भरेंगे. पीएम मोदी के चुनावी कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से दस हजार लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है. कार्यक्रम को लेकर बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सभा स्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
सोशल डिस्टेंस का करना होगा पालन
पीएम मोदी की चुनावी सभा को लेकर 31 फीट लंबा और 25 फीट चौड़ा मंच बनाया गया है. प्रधानमंत्री के सम्बोधन स्थल से 60 फीट दूरी पर बैरिकेडिंग और लोहे का जालीदार घेरा लगाया जा रहा है. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 10 हजार कुर्सियां लगायी जाएंगी. पंडाल में लगने वाली कुर्सियों के बीच छह फीट का फासला होगा. पंडाल और मंच का निर्माण भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह, झारखण्ड के सांसद संजय सेठ के नेतृत्व में बनाया जा रहा है.
भाजपा जिला सहकारिता मंच के रंजन कुमार सिंह से बताया कि सभा स्थल पर एनडीए के सभी दलों जदयू, भाजपा, हम और वीआईपी पार्टी का झंडा लगा रहेगा. भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि सभा में कोविड-19 का जारी गाइड लाइन का हर हाल में पालन किया जायेगा. गांधी मैदान में सभी प्रवेश द्वार पर सेनिटाइजर की सुविधा के साथ मास्क भी मुहैया कराया जायेगा.
एसपीजी ने सम्भाली कमान
रैली को लेकर एसपीजी ने मंगलवार से ही गांधी मैदान की सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले ली है. गांधी मैदान और आस-पास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट रहेगा. सीआरपीएफ, जिला पुलिस और एसएसबी के साथ सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी. गांधी मैदान के आस-पास कई मकानों की छतों पर सुरक्षा बल की टीम तैनात होगी. गांधी मैदान में सीआरपीएफ का कैंप भी लगाया गया है.
डॉग स्क्वायड के सहारे और मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है. मैदान में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है और सभी सात प्रवेश द्वारों पर वाच टावर लगाये जाएंगे. साथ ही दर्शकों को मेटल डोर डिटेक्टर से होकर ही मैदान में प्रवेश करना होगा. पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए एडीएम मनोज कुमार और सदर एसडीओ इन्द्रवीर कुमार भी लगे हैं. मंगलवार को मगध प्रमंडल के आयुक्त, आईजी, डीएम और एसएसपी ने गांधी मैदान में चल रही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.