गया: शुक्रवार से रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है. एस महीने में खुदा की इबादत करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स की खिदमत कर रहे हैं. गया में कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग में अहम भूमिका निभा रहे स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस प्रशासन के लोगों का फूलों से शानदार स्वागत किया गया.
कोरोना वॉरियर्स को सम्मान
यह नजारा शेरघाटी थाना क्षेत्र के बैदा गांव में देखने को मिला. आमस प्रखंड के बैदा गांव में रमजान के पूर्व ग्रामीणों ने अपने अनोखे अंदाज और निराले ढंग से थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन करवा रहे थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और जान को हथेली पर रखकर दिन रात लोगों की सेवा में लगे स्वास्थ्यकर्मियों का स्वागत किया.
तालियों से स्वागत
गांव में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने पहुंचे चिकित्सक और पुलिस अधिकारियों का ग्रामीणों ने फूलों से स्वागत किया. टीम में शामिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो. सुलतान अंसारी, डॉ. रविकांत, डॉ. नेसार अहमद, लैब टेक्निशियन मो. समीउर रहमान, एएनएम हेमलता, आशा देवी, महेंद्र रजक और राकेश कुमार के अलावा पुलिस जवान व अन्य पुलिसकर्मियों का तालियों के साथ स्वागत किया गया.
सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील
इस दौरान ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया. अपने मकान की छतों से जमकर फूल बरसाए और उत्साह बढ़ाने के लिए खूब तालियां बजाईं. लोगों के इस स्नेह व सम्मान से सभी लोग भावुक हो गए और उन्हें धन्यवाद कहा. इसके साथ ही एहतियात बरतने और लॉकडाउन पालन करने की अपील की गई.