गया: इमामगंज में कोरोना को लेकर प्रचार-प्रसार के बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. सड़कों और बाजारों में लोग बिना मास्क लगाए ही घूम रहे हैं. इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के रानीगंज और इमामगंज मुख्य बाजार में कई लोग बिना मास्क लगाए दिखे. दुकानों में दुकानदार गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं ना ही ग्राहक. जबकि जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार चला गया है.
कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां
वहीं, इमामगंज बाजार के कई दुकानदार कोरोना गाइडलाइनों को ताक पर रख कर दुकान चला रहे हैं. इधर प्रशासन भी महज खानापूर्ति करते हुए ध्वनि यंत्र के माध्यम से लगातार लोगों से कोविड-19 गाइड लाइन पालन करने का अपील कर रहा है. जिसका कोई असर आम लोगों पर नहीं पड़ रहा है.
बात सिर्फ गया के इमामगंज की नहीं है जिले के कई इलाकों की स्थिति एक जैसी है. लोग अब तक यह समझ नहीं पा रहे हैं कि कोरोना से बचने का सबसे बेहतर तरीका मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही है.