ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4 में रियायत के बाद उड़ी सामाजिक दूरी की धज्जियां, घंटो रहा सड़क जाम - people are ignoring social distancing

लॉकडाउन 4 में थोड़ी रियायत मिलते ही लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. गया में खरीदारी को लेकर घंटों तक सड़क जाम रहा. जहां कोरोना जैसी बीमारी को लोग खुद दावत देते दिखें.

gaya
gaya
author img

By

Published : May 20, 2020, 10:00 PM IST

Updated : May 21, 2020, 12:12 AM IST

गया: जिला प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन-4 में छोटे व्यवसायियों को समय सारणी के अनुसार हिदायत देकर दुकानों को खोलने की रियायत दी गई है. ताकि दुकानदार अपना जीवन यापन करें और भुखमरी के हालात को दूर कर सके. साथ ही शहरवासी भी जरूरत के सामानों की खरीदारी कर सकें. लेकिन शहरवासियों ने लॉकडाउन में दी जाने वाली छूट का गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया है. शहर की दुकानें खुलने से दुकानों पर काफी भीड़ भाड़ देखने को मिल रही है. जहां लोग एक साथ खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. साथ ही सामाजिक दूरी की जमकर उल्लंघन हो रही है.

gaya
सड़कों पर उड़ रही सामाजिक दूरी की धज्जियां

बुधवार को शहर के जीबी रोड, केपी रोड, रामना रोड, बजाजा रोड सहित कई सड़क मार्ग घंटों जाम रहे. वहीं, एक बाइक पर ट्रिपल सवारी करते दिखें. कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं नजर आया. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने वाले पुलिसकर्मी भी सड़क पर नजर नहीं आए. स्थानीय निवासी विजय कुमार मिठू ने कहा कि प्रशासन की ओर से सामानों की खरीदारी के लिए छोटी दुकानों को शर्त के अनुसार खोलने का आदेश दिया गया. लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

देखिए खास रिपोर्ट

कोरोना को दावत दे रहे लोग
बता दें कि लॉडाउन 4 में छोटी दुकानों को खोलने के आदेश दिए जाने के बाद शहरवासियों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी. दुकानों पर भीड़ भाड़ के साथ लोग खरीदारी करते नजर आए. वहीं, प्रशासन की ओर से लगातार सामाजिक दूरी बनाने की बात कही जा रही है. लेकिन लोग इन बातों से अनजान होकर कोरोना जैसी बीमारी को दावत देने में लगे हैं.

गया: जिला प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन-4 में छोटे व्यवसायियों को समय सारणी के अनुसार हिदायत देकर दुकानों को खोलने की रियायत दी गई है. ताकि दुकानदार अपना जीवन यापन करें और भुखमरी के हालात को दूर कर सके. साथ ही शहरवासी भी जरूरत के सामानों की खरीदारी कर सकें. लेकिन शहरवासियों ने लॉकडाउन में दी जाने वाली छूट का गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया है. शहर की दुकानें खुलने से दुकानों पर काफी भीड़ भाड़ देखने को मिल रही है. जहां लोग एक साथ खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. साथ ही सामाजिक दूरी की जमकर उल्लंघन हो रही है.

gaya
सड़कों पर उड़ रही सामाजिक दूरी की धज्जियां

बुधवार को शहर के जीबी रोड, केपी रोड, रामना रोड, बजाजा रोड सहित कई सड़क मार्ग घंटों जाम रहे. वहीं, एक बाइक पर ट्रिपल सवारी करते दिखें. कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं नजर आया. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने वाले पुलिसकर्मी भी सड़क पर नजर नहीं आए. स्थानीय निवासी विजय कुमार मिठू ने कहा कि प्रशासन की ओर से सामानों की खरीदारी के लिए छोटी दुकानों को शर्त के अनुसार खोलने का आदेश दिया गया. लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

देखिए खास रिपोर्ट

कोरोना को दावत दे रहे लोग
बता दें कि लॉडाउन 4 में छोटी दुकानों को खोलने के आदेश दिए जाने के बाद शहरवासियों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी. दुकानों पर भीड़ भाड़ के साथ लोग खरीदारी करते नजर आए. वहीं, प्रशासन की ओर से लगातार सामाजिक दूरी बनाने की बात कही जा रही है. लेकिन लोग इन बातों से अनजान होकर कोरोना जैसी बीमारी को दावत देने में लगे हैं.

Last Updated : May 21, 2020, 12:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.