गया : बिहार के गया में हीटवेव का कहर पिछले 7 दिनों से जारी है. तापमान अब 44 डिग्री से ऊपर चला गया है. वहीं अब तक 6 लोगों की हीटवेव से मौत हो जाने की आशंका है. संख्या ज्यादा भी हो सकती है, हालांकि अभी तक हीटवेव से जिले में किसी भी मौत का अधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है. लू से बीमार होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है.
ये भी पढ़ें- Heatwave In Bihar: पूरे बिहार में तीन दिनों में लू से 68 मौत, आरा में सबसे अधिक 30 लोगों की गई जान
हीट स्ट्रोक वार्ड में मरीजों की भीड़ : आग उगलते सूरज और हीटवेव से मरीजों को राहत के लिए मगध प्रमंडल के सबसे बड़े अस्पताल 'मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल' में हीट स्ट्रोक वार्ड बनाया गया है. यहां मरीज काफी संख्या में लगातार आ रहे हैं, जो कि हीटवेव से पीड़ित हैं. मरीजों के लगातार बढ़ने की स्थिति में उन्हें इधर से उधर शिफ्ट किया जा रहा है. कई मरीजों ने शिकायत किया कि उनके मरीज ठीक भी नहीं हुए और हीट स्ट्रोक वार्ड से निकालकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा दिया गया.
''फिलहाल 58 मरीज भर्ती हैं. ये मरीज हीटवेव के हैं कि नहीं, यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. वहीं, हीट स्टॉक वार्ड में सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई है और मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.''- प्रदीप कुमार अग्रवाल, उपाधीक्षक, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया