गया: जिले में डॉक्टर की लापरवाही ने एक महिला मरीज की जान ले ली है. प्रसव कराने आई महिला का इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने निजी क्लिनिक में तोड़फोड़ शुरू कर दी और जमकर हंगामा किया.
क्या है मामला ?
घटना शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि यहां सुधा क्लिनिक में महिला को प्रसव के लिए लाया गया था. महिला के पेट में ज्यादा दर्द उठने से ऑपरेशन की नौबत आ गई. इसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बच्चा को सही सलामत निकाला. लेकिन, बाद से महिला की पेट में फिर से दर्द उठना शुरू हुआ. डॉक्टरों ने उसे सूई, दवाई की. जिससे उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी. हालत गंभीर होते देख डॉक्टर ने मरीज को दूसरे अस्पताल में रेफर करने की सलाह दी. रेफर के दौरान ही महिला की मौत हो गई.
परिजनों का क्लिनिक पर आरोप
परिजन बताते हैं कि जब मरीज को क्लिनिक में लाया गया था तब वह सही सलामत थी. नॉर्मल प्रसव नहीं होने के कारण डॉक्टर ने ऑपरेशन करने की सलाह दी. ऑपरेशन सफल होने के बाद मरीज को अचानक पेट में दर्द उठा. उन्होंने कहा कि वह क्लिनिक में डॉक्टर को खोजते रहे लेकिन कोई नहीं मिला. क्लिनिक और डॉक्टर की लापरवाही ने मरीज की जान ली है.
मामला दर्ज
महिला की मौत के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. इस घटना के बाद क्लिनिक से डॉक्टर गायब हो गए. परिजनों ने क्लिनिक में जमकर हंगामा किया और तोड़-फोड़ की. बाद में फिर परिजनों ने स्थानीय थाना में क्लिनिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.