गया: गया-डोभी मुख्य मार्ग पर पहाड़पुर गांव के पास स्थित ऑफीसर्स ट्रेंनिंग एकेडमी में आगामी 8 जून को होने वाले पासिंग आउट परेड की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसे लेकर एकेडमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
इस दौरान कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल ने बताया कि आगामी 8 जून को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी के प्रांगण में 15वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जायेगा. इसमें कुल 84 कैडेट पास आउट होकर भारतीय सेना के कई विभागों में अधिकारी बनेंगे. इसके अलावा पास आउट होने वालों में स्पेशल कमीशन ऑफिसर्स-42 के 18 कैडेट शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नारावने होंगे.
नए कैडेट्स को उनके सफल जीवन के लिए बधाई
लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि पासिंग आउट परेड के पहले मल्टी एक्टिविटी डिस्पले का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें सेना के जवान एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामों की प्रस्तुति करेंगे. वहीं, आज के कार्यक्रम में प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मेडल और अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने नए कैडेट्स को उनके सफल जीवन के लिए बधाई भी दी.