गया: कोरोना महामारी के कारण विदेशों में फंसे लोगों को वंदे भारत मिशन के तहत देश वापस लाया जा रहा है. इसी कारण से यूके से एयर इंडिया के विमान के जरिए दूसरे चरण में यात्रियों का जत्था गया एयरपोर्ट पर पहुंचा. इस फ्लाइट के जरिए बिहार के 28 और झारखंड के 13 यात्री वापस देश लौटे.
इन सभी यात्रियों को पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भर्ती किया गया है. सभी यात्रियों को गया एयरपोर्ट पर वंदे भारत किट देकर स्वागत किया गया. जिसमें पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर की पूरी जानकारी के साथ उनको वहां मिलने वाली सुविधाओं की पूरी जानकारी है. किट में मास्क, सेनेटाइजर, बोतल और जरूरत की दावा है.
'सभी यात्रियों को भेजा गया पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर'
इस मौके पर गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत लंदन से दिल्ली भाया वाराणसी होते हुए 41 प्रवासी लोगों को गया एयरपोर्ट लाया गया है. इन यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए उनकी स्क्रीनिंग की गई. उनके समानों को सेनेटाइज किया गया. वहीं, एयरपोर्ट पर होटल बुकिंग की व्यवस्था थी तो उन सभी के लिए होटल बुकिंग करवाया गया. सभी लोग को पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी यात्री अपने देश लौट कर काफी खुश नजर आ रहे थे.
8 हजार प्रवासी के आने की उम्मीद
बता दें वंदे भारत मिशन के तहत बिहारी प्रवासियों के लिए गया एयरपोर्ट को लैडिंग पॉइंट बनाया गया है. गया में ही इन सभी बिहारी प्रवासियों को पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर में 21 दिनों तक क्वॉरेंटाइन कर रखा जाएगा. वहीं, पूरे मिशन के तहत गया में लगभग 8 हजार बिहारी प्रवासियों के आने का अनुमान जताया जा रहा है.