गया: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत पर जाप सुप्रीमो ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि तिहाड़ जेल में बंद शहाबुद्दीन की मौत व्यवस्था और राजनीतिक सिस्टम के कारण हुई है.
ये भी पढे़ं : जब दहला था सीवान का कलेजा, शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर में गिरी थीं 13 लाशें
क्या बोले पप्पू यादव ?
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. उनकी कई दिनों से तबीयत खराब थी, मगर जेल प्रशासन ने उनकी तबीयत को गंभीरता से नहीं लिया. जिस कारण उनका सही से इलाज हुआ. मैंने उनके इलाज के लिए आईजी से बात की थी, उन्होंने आश्वासन दिया कि उनका इलाज अच्छी तरह से हो रहा है.
सिस्टम ने ली शहाबुद्दीन की जान
आज खबर आई कि शहाबुद्दीन नहीं रहे. उनकी मौत की वजह कोरोना भले हो लेकिन असलियत में उनकी मौत सिस्टम से हुई है. सबसे ज्यादा तो राजनीतिक सिस्टम उनकी मौत की जिम्मेदार है. अगर उन्हें सही समय पर उचित इलाज मिल जाता तो शायद उनकी मौत नहीं होती.