ETV Bharat / state

बोले पप्पू यादव- 'बिहार में 600 लोगों की हुई है मौत, बच्चे मरे नहीं मारे गये हैं'

बिहार में लू और चमकी बुखार से मरने वालों की संख्या 600 बताते हुये पूर्व सांसद ने कहा कि इतनी मौत पर तो अबतक विद्रोह हो जाना चाहिए था. लेकिन एक कैंडिल तक नहीं जला.

जाप प्रमुख पप्पू यादव
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 12:54 PM IST

गया: जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने बिहार में लगातार हो रही मौतों पर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में अबतक चमकी बुखार और लू से 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है. वहीं विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठाते हुये उन्होंने कहा कि मगध की जनता ने आजतक ऐसे सांप को पाला जो जरूरत के वक्त उनके लिये आवाज भी न उठा सका. साथ ही उन्होंने कहा कि ये बच्चे मरे नहीं मारे गये हैं.

बिहार में लू और चमकी बुखार से मरने वालों की संख्या 600 बताते हुये पूर्व सांसद ने कहा कि इतनी मौत पर तो अबतक विद्रोह हो जाना चाहिए था. लेकिन एक कैंडिल तक नहीं जला. एक तरफ सत्ता पक्ष जनता को गुमराह कर रही है तो दूसरी ओर विपक्ष भी लापता है. पप्पू यादव ने कहा कि इन मौतों पर संवेदना की जगह नेताओं के अजीबोगरीब बयान आ रहे हैं. कोई कह रहा है ये लीची के कारण हो रहा है. मेरा सवाल है कि लीची 100 साल पहले भी था. लीची सिर्फ मुजफ्फरपुर में ही नहीं होता. बिहार के अन्य हिस्सों में भी लीची के बागान है. 10 साल के अंदर 1200 आदमी इस तरह की बीमारी से क्यों मरे और अगर मरे तो अभी तक इसकी रोकथाम के लिये कुछ क्यों नहीं किया गया. रिसर्च सेंटर क्यों नहीं खोला गया.

प्रेस कांफ्रेंस करते जाप प्रमुख पप्पू यादव

नीतीश कुमार के सामने तीन मांग
पप्पू यादव ने नीतीश सरकार के सामने तीन मांगें रखीं. पहली मांग लू और चमकी बुखार से मृत के परिजनों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाये. दूसरा, मुख्यमंत्री वादा करें कि आगे लू और चमकी बुखार के मामलों में अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी से किसी की मौत नहीं होगी और तीसरी मांग, जिलेवार ट्रॉमा सेंटर, आईसीयू और एसी रूम का वार्ड बनाने की योजना बने. साथ ही जाप प्रमुख ने कहा कि अगर 1 सप्ताह के अंदर इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो पार्टी भूख हड़ताल करेगी.

विपक्ष पर भी उठाया सवाल
पप्पू यादव ने आगे कहा कि यह मौत नियती नहीं है, नियत में खोट की वजह से हुई है. बच्चे मर नहीं रहे हैं उन्हें मारा जा रहा है. इतने साल में भी राज्य में बेहतर स्वास्थ्य के लिए रिसर्च और इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर केवल बातें हुई और घोटाला हुआ. मगध के लोगों ने जिन नेताओं को दूध पिलाया आज वही नेता सांप बनकर उन्हें डस रहे हैं. इतनी मौत के बाद भी स्थानीय विधायक, सांसद और नेताओं को जनता की कोई फिक्र नहीं है.

गया: जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने बिहार में लगातार हो रही मौतों पर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में अबतक चमकी बुखार और लू से 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है. वहीं विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठाते हुये उन्होंने कहा कि मगध की जनता ने आजतक ऐसे सांप को पाला जो जरूरत के वक्त उनके लिये आवाज भी न उठा सका. साथ ही उन्होंने कहा कि ये बच्चे मरे नहीं मारे गये हैं.

बिहार में लू और चमकी बुखार से मरने वालों की संख्या 600 बताते हुये पूर्व सांसद ने कहा कि इतनी मौत पर तो अबतक विद्रोह हो जाना चाहिए था. लेकिन एक कैंडिल तक नहीं जला. एक तरफ सत्ता पक्ष जनता को गुमराह कर रही है तो दूसरी ओर विपक्ष भी लापता है. पप्पू यादव ने कहा कि इन मौतों पर संवेदना की जगह नेताओं के अजीबोगरीब बयान आ रहे हैं. कोई कह रहा है ये लीची के कारण हो रहा है. मेरा सवाल है कि लीची 100 साल पहले भी था. लीची सिर्फ मुजफ्फरपुर में ही नहीं होता. बिहार के अन्य हिस्सों में भी लीची के बागान है. 10 साल के अंदर 1200 आदमी इस तरह की बीमारी से क्यों मरे और अगर मरे तो अभी तक इसकी रोकथाम के लिये कुछ क्यों नहीं किया गया. रिसर्च सेंटर क्यों नहीं खोला गया.

प्रेस कांफ्रेंस करते जाप प्रमुख पप्पू यादव

नीतीश कुमार के सामने तीन मांग
पप्पू यादव ने नीतीश सरकार के सामने तीन मांगें रखीं. पहली मांग लू और चमकी बुखार से मृत के परिजनों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाये. दूसरा, मुख्यमंत्री वादा करें कि आगे लू और चमकी बुखार के मामलों में अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी से किसी की मौत नहीं होगी और तीसरी मांग, जिलेवार ट्रॉमा सेंटर, आईसीयू और एसी रूम का वार्ड बनाने की योजना बने. साथ ही जाप प्रमुख ने कहा कि अगर 1 सप्ताह के अंदर इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो पार्टी भूख हड़ताल करेगी.

विपक्ष पर भी उठाया सवाल
पप्पू यादव ने आगे कहा कि यह मौत नियती नहीं है, नियत में खोट की वजह से हुई है. बच्चे मर नहीं रहे हैं उन्हें मारा जा रहा है. इतने साल में भी राज्य में बेहतर स्वास्थ्य के लिए रिसर्च और इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर केवल बातें हुई और घोटाला हुआ. मगध के लोगों ने जिन नेताओं को दूध पिलाया आज वही नेता सांप बनकर उन्हें डस रहे हैं. इतनी मौत के बाद भी स्थानीय विधायक, सांसद और नेताओं को जनता की कोई फिक्र नहीं है.

Intro:BH_GAYA_EX_MP_PAPPU_YADAV_PC_2019_BYTE1_7204414

पप्पू यादव ने बिहार में लू और चमकी बुखार से मरने वाले कि संख्या 600 बताते हुए कहा इन मौतों पर विद्रोह होना चाहिए था।लेकिन एक कैंडिल तक नही जला। सत्ता पक्ष तो जनता को गुमराह कर रहा है और विपक्ष लापता हैं। बिहार में विपक्ष की भूमिका जाप निभाएगी।


Body:पूर्व सांसद पप्पू यादव ने नीतीश सरकार के सामने तीन मांगे रखी है ,पहला मांग लू और चमकी बुखार से मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए, दूसरा मुख्यमंत्री वादा करें कि आगे लू और चमकी बीमारी से अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी से किसी की मौत नहीं होगी,तीसरा जिला वार ट्रामा सेंटर ,आईसीयू और एसी रूम का वार्ड बनाने का योजना बने , अगर ये मांग पूरी नहीं होने पर 1 सप्ताह में पार्टी भूख हड़ताल करेगी।

पप्पू यादव ने आगे कहा यह मौत नियती नही है, नियत में खोट की वजह से हुई है। बच्चे मर नहीं रहे हैं बच्चे को मारा जा रहा है। इतने साल में भी राज्य में बेहतर स्वास्थ्य के लिए रिसर्च और इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर केवल बातें हुई और घोटाला हुआ। मगध के लोगों ने जिन नेताओं को दूध पिलाया आज वही नेता सांप बनकर उन्हें डंस रहे हैं।इतनी मौत के बाद भी स्थानीय विधायक ,सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री को जनता की कोई फिक्र नहीं है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.