गया : बिहार के बोधगया में अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक पूजा के लिए विश्व शांति पदयात्रा निकाली गई. इसमें दर्जन भर देशों के हजारों बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए. यह त्रिपिटक पूजा 10 दिनों तक चलेगी. त्रिपिटक पूजा को लेकर बौद्ध श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. इसका उद्घाटन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया.
त्रिपिटक पूजा के लिए विश्व शांति पदयात्रा निकाली : बोधगया में अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक पूजा के लिए विश्व शांति पदयात्रा निकाली गई. इसमें दर्जन भर देशों के करीब 10 हजार से अधिक की संख्या में बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए. यह त्रिपिटक पूजा आगामी 10 दिनों तक चलेगी. अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक पूजा का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल ने किया.
18 वीं अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक पूजा : यह 18वीं अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक पूजा है. पूजा के आरंभ होने से पहले शांति पदयात्रा निकाली गई, जिसमें दर्जन भर देशों के बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए. त्रिपिटक पूजा में शामिल हो रहे बौद्ध श्रद्धालुओं में खासा उत्साह दिखा. विभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्घालु अपने देशों की संस्कृति में नजर आए. वहीं, परंपराओं की झलक भी यहां देखी गई. शांति पदयात्रा के दौरान काफी आकर्षक नजारा देखने को मिला. बौद्ध श्रद्धालु विभिन्न संस्कृति में रंगे थे.
बौद्ध धर्म के पवित्र ग्रंथ को लेकर निकाली गई विश्व शांति यात्रा : बौद्ध धर्म के पवित्र ग्रंथ अपने माथे पर लेकर विश्व शांति पदयात्रा निकाली गई. बौद्ध धर्म के प्रचार प्रसार के लिए बौद्ध श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया. साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों से भी काफी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु पहुंचे हैं. इस तरह बोधगया में 18 वीं अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक पूजा को लेकर शनिवार को शांति पदयात्रा निकाली गई.
ये भी पढ़ें :-
बोधगया में 18 वें इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग पूजा का शुभारंभ, 13 देशों के बौद्ध धर्मगुरु हुए शामिल