ETV Bharat / state

गया: श्रीविधि तकनीक से धान की रोपनी शुरू, कम लागत में हो सकती है अच्छी पैदावार

गया में श्रीविधि तकनीक से धान की रोपनी शुरू हो गई है. किसानों का कहना है कि इससे कम लागत में अच्छी पैदावार होती है.

gaya
गया में धान की रोपनी शुरू
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 8:45 PM IST

गया: जिले के इमामगंज प्रखंड में श्रीविधि तकनीक की खेती किसानों को रास आने लगी है. वे इस तकनीक से अधिकतर खेतों में धान रोपनी कर भरपूर लाभ पाना चाहते हैं. रविवार को इमामगंज प्रखंड के पथरा गांव में किसान कृष्णदेव प्रसाद ने अपने एक एकड़ खेत में श्रीविधि से धान की रोपनी कराई.

श्रीविधि से धान की रोपनी
किसान इस तकनीकी से अधिकतर खेतों में धान रोपनी कर भरपूर लाभ पाना चाहते हैं. रविवार को इमामगंज प्रखंड के पथरा गांव में किसान कृष्णदेव प्रसाद ने अपने एक एकड़ खेत में श्रीविधि से धान की रोपनी कराई.

gaya
गया में धान की रोपनी शुरू

कम लागत खर्च में अच्छी पैदावार
प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरमणि पाठक और किसान सलाहकार अमरेन्द्र कुमार की देख-रेख में लगभग ग्यारह रोपनहारी ने श्रीविधि से रोपनी करने का प्रशिक्षण लिया. श्रीविधि तकनीक अपनाने वाले किसानों ने बताया कि सामान्य तरीके से खेती करने की अपेक्षा श्रीविधि से अधिक उपज होती है. जिससे किसानों को कम लागत खर्च में अच्छी पैदावार होती है.

gaya
धान की रोपनी करते किसान

कीटों के प्रकोप से दूर
किसानों ने बताया कि खेतों से खरपतवार निकालने और कीटों के प्रकोप से दूर रहता है. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरमणि पाठक ने बताया कि धीरे-धीरे इस तकनीक से खेती करनेवालों किसानों की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ रही है. रोपनी के दौरान किसान सलाहकार अमरेन्द्र कुमार, प्रखंड सूचना और सलाहकार समिति के अध्यक्ष अशोक प्रसाद, किसान सलाहकार अंकुश किरण समेत अन्य किसान मौजूद रहे.

गया: जिले के इमामगंज प्रखंड में श्रीविधि तकनीक की खेती किसानों को रास आने लगी है. वे इस तकनीक से अधिकतर खेतों में धान रोपनी कर भरपूर लाभ पाना चाहते हैं. रविवार को इमामगंज प्रखंड के पथरा गांव में किसान कृष्णदेव प्रसाद ने अपने एक एकड़ खेत में श्रीविधि से धान की रोपनी कराई.

श्रीविधि से धान की रोपनी
किसान इस तकनीकी से अधिकतर खेतों में धान रोपनी कर भरपूर लाभ पाना चाहते हैं. रविवार को इमामगंज प्रखंड के पथरा गांव में किसान कृष्णदेव प्रसाद ने अपने एक एकड़ खेत में श्रीविधि से धान की रोपनी कराई.

gaya
गया में धान की रोपनी शुरू

कम लागत खर्च में अच्छी पैदावार
प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरमणि पाठक और किसान सलाहकार अमरेन्द्र कुमार की देख-रेख में लगभग ग्यारह रोपनहारी ने श्रीविधि से रोपनी करने का प्रशिक्षण लिया. श्रीविधि तकनीक अपनाने वाले किसानों ने बताया कि सामान्य तरीके से खेती करने की अपेक्षा श्रीविधि से अधिक उपज होती है. जिससे किसानों को कम लागत खर्च में अच्छी पैदावार होती है.

gaya
धान की रोपनी करते किसान

कीटों के प्रकोप से दूर
किसानों ने बताया कि खेतों से खरपतवार निकालने और कीटों के प्रकोप से दूर रहता है. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरमणि पाठक ने बताया कि धीरे-धीरे इस तकनीक से खेती करनेवालों किसानों की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ रही है. रोपनी के दौरान किसान सलाहकार अमरेन्द्र कुमार, प्रखंड सूचना और सलाहकार समिति के अध्यक्ष अशोक प्रसाद, किसान सलाहकार अंकुश किरण समेत अन्य किसान मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.