ETV Bharat / state

..जब बिहार की राजस्व पदाधिकारी करने लगीं धान की रोपाई, देखते रहे लोग

गया के खिजरसराय अंचल की राजस्व पदाधिकारी (Revenue Officer Mamta Kumari ) की सरकारी गाड़ी खेत में रोपाई कर रही महिलाओं के पास रुकी उन्होंने गाड़ी से उतरकर धान का बिचड़ा उठाया और खेत में रोपनी करनी शुरू कर दी. आसपास खड़े लोग अवाक होकर ये सब देख रहे थे. वहीं खेत के किनारे खड़े शख्स ने उनका वीडियो बना लिया जिसे अब लोग खूब लाइक कर रहे हैं.

खिजरसराय की राजस्व पदाधिकारी
सोबरन बीघा में धान की रोपनी
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 12:38 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 5:30 PM IST

गया: बिहार के गया में सावन के गीतों की धुन में धान की रोपाई (Paddy Planting in Gaya ) कर रहीं महिलाओं के बीच अचानक खिजरसराय की राजस्व पदाधिकारी पहुंच गईं. कहते हैं माटी की खुशबू हर किसी को अपनी ओर खींच लेती है. इसी का उदाहरण खिजरसराय की राजस्व पदाधिकारी ममता कुमारी ने दिया, जब वे ग्रामीण महिलाओं को खेतों में धान की रोपनी करते देख खुद को नहीं रोक पाईं. उनकी सरकारी कार जब धान की रोपाई कर रही महिलाओं के बीच से गुजर रही थी तो उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी रुकवाई, बॉडीगार्ड को खेत के बाहर रोका और खुद सीधे पानी भरे खेत में घुस गईं. इस बीच रोपाई कर रहीं महिलाओं का गीत बंद हो गया. खुद को अपने बीच इतने बड़े अफसर को देखकर वो अवाक होकर देखने लगीं. इसी बीच उन्होंने एक धान का बिचड़ा उठाया और सभी महिलाओं का हौसला बढ़ाते हुए धान की रोपाई (Paddy Planting by Revenue Officer of Khijrasarai) करने लगीं.

ये भी पढ़ें- कैसे होगी रोपनी? लगातार बारिश से धान का बिचड़ा खराब, अन्नदाता परेशान

राजस्व पदाधिकारी ने महिलाओं संग की धान की रोपाई: ग्रामीणों के अनुसार खिजरसराय के आईमा पंचायत के सोबरन बीघा में धान की रोपनी महिलाएं कर रही थी. धान की रोपाई में जुटी गांव की महिलाएं गीत गाने के साथ धान रोपने में मशगूल थी. इसी बीच अचानक एक सफेद टाटा सूमो खेत के सामने रुकी और उसमें से कुछ वर्दीधारी सिपाही के साथ एक महिला उतरीं. लोग थोड़ी देर के लिए ठिठक गए. जब तक धान रोप रही महिलाएं कुछ समझ पातीं, टाटा सूमो से वर्दीधारियों के साथ उतरी महिला सीधे खेत में पानी और कीचड़ के बीच पहुंच गई. गांव की महिलाओं से धान का बिचड़ा लेकर धान रोपनी करने लगीं. हालांकि इस दौरान महिलाओं ने उनसे कहा कि उनका ड्रेस गंदा हो जाएगा. महिला पदाधिकारी ने इसकी कोई परवाह नहीं की.

एक विवाद का निपटारा कर लौट रहीं थी राजस्व पदाधिकारी: दरअसल, गया जिले के खिजरसराय प्रखंड के आईमा पंचायत अंतर्गत सोबरन बीघा में जमीन विवाद का एक मामला था. इस विवाद को सुलझाने के लिए राजस्व पदाधिकारी ममता कुमारी बुधवार को पहुंची थी. जमीन का विवाद का निपटारा कर वह लौट रहीं थीं, इस बीच वापसी के क्रम में उन्होंने महिलाओं को धान की रोपनी करते देखा. महिलाओं को धान की रोपाई करते देख वह खुद को नहीं रोक पाई और पूरी ड्रेस में ही सिर्फ अपने पैरों से सैंडिल उतारकर खेत में उतर गईं और ग्रामीण महिलाओं के साथ धान की रोपाई में हाथ बंटाने लगीं. इस दौरान वह महिलाओं से धान की रोपाई की पूरी जानकारी भी ले रहीं थीं.


बीपीएससी परीक्षा पास करने के बाद खिजरसराय में है पहली पोस्टिंग: जानकारी के अनुसार ममता कुमारी ने बीपीएससी की परीक्षा पास की हैं और उनका चयन राजस्व पदाधिकारी के पद पर हुआ है. उनकी पहली पोस्टिंग खिजरसराय में है. वहीं उनके खेत में उतरकर धान की रोपनी का एक ग्रामीण युवक ने वीडियो बना लिया जो काफी वायरल हो रहा है और उसे पसंद किया जा रहा है.

गया: बिहार के गया में सावन के गीतों की धुन में धान की रोपाई (Paddy Planting in Gaya ) कर रहीं महिलाओं के बीच अचानक खिजरसराय की राजस्व पदाधिकारी पहुंच गईं. कहते हैं माटी की खुशबू हर किसी को अपनी ओर खींच लेती है. इसी का उदाहरण खिजरसराय की राजस्व पदाधिकारी ममता कुमारी ने दिया, जब वे ग्रामीण महिलाओं को खेतों में धान की रोपनी करते देख खुद को नहीं रोक पाईं. उनकी सरकारी कार जब धान की रोपाई कर रही महिलाओं के बीच से गुजर रही थी तो उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी रुकवाई, बॉडीगार्ड को खेत के बाहर रोका और खुद सीधे पानी भरे खेत में घुस गईं. इस बीच रोपाई कर रहीं महिलाओं का गीत बंद हो गया. खुद को अपने बीच इतने बड़े अफसर को देखकर वो अवाक होकर देखने लगीं. इसी बीच उन्होंने एक धान का बिचड़ा उठाया और सभी महिलाओं का हौसला बढ़ाते हुए धान की रोपाई (Paddy Planting by Revenue Officer of Khijrasarai) करने लगीं.

ये भी पढ़ें- कैसे होगी रोपनी? लगातार बारिश से धान का बिचड़ा खराब, अन्नदाता परेशान

राजस्व पदाधिकारी ने महिलाओं संग की धान की रोपाई: ग्रामीणों के अनुसार खिजरसराय के आईमा पंचायत के सोबरन बीघा में धान की रोपनी महिलाएं कर रही थी. धान की रोपाई में जुटी गांव की महिलाएं गीत गाने के साथ धान रोपने में मशगूल थी. इसी बीच अचानक एक सफेद टाटा सूमो खेत के सामने रुकी और उसमें से कुछ वर्दीधारी सिपाही के साथ एक महिला उतरीं. लोग थोड़ी देर के लिए ठिठक गए. जब तक धान रोप रही महिलाएं कुछ समझ पातीं, टाटा सूमो से वर्दीधारियों के साथ उतरी महिला सीधे खेत में पानी और कीचड़ के बीच पहुंच गई. गांव की महिलाओं से धान का बिचड़ा लेकर धान रोपनी करने लगीं. हालांकि इस दौरान महिलाओं ने उनसे कहा कि उनका ड्रेस गंदा हो जाएगा. महिला पदाधिकारी ने इसकी कोई परवाह नहीं की.

एक विवाद का निपटारा कर लौट रहीं थी राजस्व पदाधिकारी: दरअसल, गया जिले के खिजरसराय प्रखंड के आईमा पंचायत अंतर्गत सोबरन बीघा में जमीन विवाद का एक मामला था. इस विवाद को सुलझाने के लिए राजस्व पदाधिकारी ममता कुमारी बुधवार को पहुंची थी. जमीन का विवाद का निपटारा कर वह लौट रहीं थीं, इस बीच वापसी के क्रम में उन्होंने महिलाओं को धान की रोपनी करते देखा. महिलाओं को धान की रोपाई करते देख वह खुद को नहीं रोक पाई और पूरी ड्रेस में ही सिर्फ अपने पैरों से सैंडिल उतारकर खेत में उतर गईं और ग्रामीण महिलाओं के साथ धान की रोपाई में हाथ बंटाने लगीं. इस दौरान वह महिलाओं से धान की रोपाई की पूरी जानकारी भी ले रहीं थीं.


बीपीएससी परीक्षा पास करने के बाद खिजरसराय में है पहली पोस्टिंग: जानकारी के अनुसार ममता कुमारी ने बीपीएससी की परीक्षा पास की हैं और उनका चयन राजस्व पदाधिकारी के पद पर हुआ है. उनकी पहली पोस्टिंग खिजरसराय में है. वहीं उनके खेत में उतरकर धान की रोपनी का एक ग्रामीण युवक ने वीडियो बना लिया जो काफी वायरल हो रहा है और उसे पसंद किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 21, 2022, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.