ETV Bharat / state

गया: टिकारी अनुमण्डलीय अस्पताल में नहीं शुरू हो सका ऑक्सीजन प्लांट, मरीज हो रहे परेशान

अनुमण्डलीय अस्पताल में विभागीय लापरवाही के कारण अब तक प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई की सप्लाई नहीं हो पा रही है. बता दें कि ऑपरेटर और टेक्नीशियन नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

author img

By

Published : May 6, 2021, 9:01 PM IST

ऑक्सीजन प्लांट
ऑक्सीजन प्लांट

गया: टिकारी स्थित अनुमण्डलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तो लगा दिया गया है, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण अब तक प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई करने वाला ऑपरेटर और टेक्नीशियन नहीं मिल सका है. संवेदक के माध्यम से प्लांट चालू करने की सूचना के बाद 16 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र भेजकर ऑपरेटर और टेक्नीशियन की पदस्थापना करने का आग्रह किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें: जमुईः सदर अस्पताल में 40 और बेड की हो रही है व्यवस्था, जल्द चालू होगा ऑक्सीजन प्लांट

सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट
बता दें कि इस मामले को लेकर दोबारा 26 अप्रैल को भी उक्त आशय का पत्र भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में ऑक्सीजन प्लांट संचालन के लिए कोई ऑपरेटर और टेक्नीशियन नहीं है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने लक्ष्य कार्यक्रम के तहत अनुमण्डली अस्पताल में सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट लगाया था. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना जैसी आपदा की घड़ी में भी लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

ये भी पढ़ें: 24 घंटे में चालू हो DMCH में खराब पड़े वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट- सम्राट चौधरी

टेक्नीशियन की कमी
इस प्लांट के नियमित संचालन के लिए अभी तक ऑपरेटर और टेक्नीशियन की पदस्थापना नहीं की गई है. इसके साथ ही न ही अस्पताल के किसी स्वास्थ्यकर्मी को प्लांट संचालन की ट्रेनिंग दी गई है. प्लांट और ऑक्सीजन रहते हुए भी मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. वह भी तब जब कोरोना के संकट काल में अधिकांश मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है.

प्लांट से निकाला गया 79 प्वॉइंट
प्लांट से पाइप के माध्यम से सीधे 55 बेड सहित शल्य कक्ष, प्रसूति कक्ष और एनबीसीसी सहित कुल 79 प्वॉइंट पर ऑक्सीजन की आपूर्ति का कनेक्शन दिया गया है. लेकिन आपदा की इस घड़ी में आपातकालीन कक्ष में 8 बेडों पर ही ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था है. बाकी जगहों पर ऑक्सीजन फ्लो मीटर और मास्क की अनुपलब्धता के कारण अनुपयोगी बना है.

गया: टिकारी स्थित अनुमण्डलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तो लगा दिया गया है, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण अब तक प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई करने वाला ऑपरेटर और टेक्नीशियन नहीं मिल सका है. संवेदक के माध्यम से प्लांट चालू करने की सूचना के बाद 16 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र भेजकर ऑपरेटर और टेक्नीशियन की पदस्थापना करने का आग्रह किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें: जमुईः सदर अस्पताल में 40 और बेड की हो रही है व्यवस्था, जल्द चालू होगा ऑक्सीजन प्लांट

सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट
बता दें कि इस मामले को लेकर दोबारा 26 अप्रैल को भी उक्त आशय का पत्र भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में ऑक्सीजन प्लांट संचालन के लिए कोई ऑपरेटर और टेक्नीशियन नहीं है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने लक्ष्य कार्यक्रम के तहत अनुमण्डली अस्पताल में सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट लगाया था. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना जैसी आपदा की घड़ी में भी लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

ये भी पढ़ें: 24 घंटे में चालू हो DMCH में खराब पड़े वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट- सम्राट चौधरी

टेक्नीशियन की कमी
इस प्लांट के नियमित संचालन के लिए अभी तक ऑपरेटर और टेक्नीशियन की पदस्थापना नहीं की गई है. इसके साथ ही न ही अस्पताल के किसी स्वास्थ्यकर्मी को प्लांट संचालन की ट्रेनिंग दी गई है. प्लांट और ऑक्सीजन रहते हुए भी मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. वह भी तब जब कोरोना के संकट काल में अधिकांश मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है.

प्लांट से निकाला गया 79 प्वॉइंट
प्लांट से पाइप के माध्यम से सीधे 55 बेड सहित शल्य कक्ष, प्रसूति कक्ष और एनबीसीसी सहित कुल 79 प्वॉइंट पर ऑक्सीजन की आपूर्ति का कनेक्शन दिया गया है. लेकिन आपदा की इस घड़ी में आपातकालीन कक्ष में 8 बेडों पर ही ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था है. बाकी जगहों पर ऑक्सीजन फ्लो मीटर और मास्क की अनुपलब्धता के कारण अनुपयोगी बना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.