गयाः कोरोना वायरस भारत देश में महामारी घोषित हो गया है. इस महामारी वाले वायरस से बचने के लिए हर प्रयास आम से लेकर खास व्यक्ति कर रहा है. गया के बोधगया में कोरोना वायरस के बचाव के लिए बोधगया की एक संस्था ने दलती बस्तियों, ऑटो चालकों और पुलिस जवानों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया.
जागरूकता के लिए आगे आई संस्था
कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन एहतियातन सभी जरूरी कदम उठा रहा है. वहीं, कोरोना वायरस के इस महामारी में जिला प्रशासन के साथ देने के लिए बोधगया में संस्था भी आ गयी है. बोधगया की एक संस्था ने बोधगया के हथियार गांव के दलित बस्ती, टिका बिगहा के बाजार में दुकानदारों, ऑटो स्टैंड में ऑटो चालकों और महाबोधि मंदिर जाने के रास्ते में पड़ने वाले चेकिंग पॉइंट पर तैनात पुलिस जवानों के बीच कपड़ा का मास्क, साबुन वितरण कर जागरूक किया.
अतिसंवेदनशील माना जा रहा है बोधगयाबिहार का बोधगया कोरोना वायरस को लेकर अतिसंवेदनशील माना जा रहा है. यहां हर दिन कोरोना वायरस के प्रभाव के समय में हजारो श्रद्धालु देश-विदेश से आ रहे हैं. ऐसे यहां इन लोगों से संपर्क में आनेवाले हर लोग को संस्था ने जागरूक किया. संस्था के निदेशक ने विदेशी बौद्ध मठ में जानेवाले गरीब लोग, ऑटो चालकों और बोधगया में सुरक्षा में तैनात जवानों का चयनकर चिकित्सक के माध्यम से आगे जागरूक किया. उसके बाद उन सभी को मास्क पहनाया और साबुन दिया.
ये भी पढ़ेंः बिहार में अबतक 354 संदिग्ध मरीजों की हुई पहचान, 18 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव
बोधगया समाज के हित में काम करती है संस्था
बोधगया के सिद्धार्थ कैम्पशेन ट्रस्ट के निदेशक विवेक कल्याण ने बताया हमारी संस्था बोधगया समाज हित मे काम करती है. इस महामारी में इस संस्था का रोल रहना चाहिए इसलिए हमलोग उस लोग को जागरूक करने का सोचे जिनका हर रोज सैकड़ों लोगों से संपर्क में आते हैं ऐसे सभी लोगो के बीच हमारी संस्था के चिकित्सक ने कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी दी साथ ही भीड़ वाले जगहों में मास्क पहने और हाथ धोने का सलाह दिया. विवेक कल्याण ने कहा कि हमलोग हर रोज करीबन 500 से अधिक मास्क वितरण कर रहे हैं.
कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
आपको बता दें कि ज्ञान की धरती बोधगया में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज नहीं मिले हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय स्थल होने से कोरोना वायरस के बचाव के लिए अपने स्तर से कार्य कर रही है उनके साथ कदम से कदम मिलाकर बोधगया के संस्था भी चलकर लोगो को जागरूक कर रही है।