ETV Bharat / state

Pitru Paksha 2023 : दुनिया का इकलौता मंदिर जहां होता है खुद का श्राद्ध, भगवान के हाथों में सौंपते हैं पिंडदान - Pitru Paksha 2023

विश्व का एकलौता आत्म पिंडदान वाला एक मंदिर जहां कोई शख्स जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर लेता है. फिर उसे अपने श्राद्धकर्म की चिंता नहीं रहती. इस मंदिर की मान्यता हजारों साल पुरानी है. जिसका जिक्र पुराणों में भी मिलता है. पढ़ें पितृपक्ष 2023 पर स्पेशल रिपोर्ट-

विश्व का एकलौता आत्म पिंडदान वाला एक मंदिर
विश्व का एकलौता आत्म पिंडदान वाला एक मंदिर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2023, 6:06 AM IST

आत्म पिंडदान वाला दुनिया का एकमात्र मंदिर

गया : बिहार के गया जी में पितृपक्ष मेले में लाखों श्रद्धालु अपने पितरों का पिंडदान करने को हर साल आते हैं. लेकिन जिंदा रहते भी कुछ लोग अपना पिंडदान करने गया के एक ऐसे मंदिर में पहुंचते हैं जो हजारों साल पुराना है. गया जी में वर्तमान 45 वेदियो में से एक वेदी के रूप में यह मंदिर विख्यात है. यहां लोग आत्म पिंडदान करने को आते हैं. भगवान विष्णु जनार्दन स्वामी के रूप में पिंड को ग्रहण करते हैं. ऐसी आस्था है कि आत्म पिंडदान करने वाले को परलोक में जाने के बाद उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Baba Bageshwar : गया में पिंडदान करने आएंगे बाबा बागेश्वर, लेकिन नहीं लगाएंगे दिव्य दरबार, जारी किया VIDEO

यहां लोग करते हैं खुद का श्राद्धकर्म : आत्म पिंडदान करने के बाद संबंधित व्यक्ति को धार्मिक तौर पर दान, कर्मकांड आदि करने पड़ते हैं, जो कि आत्म पिंडदान के तुरंत बाद किया जाता है. हर साल लाखों पिंडदानी अपने पितरों का पिंडदान करने पितृपक्ष मेले में आते हैं. गया जी में हर वर्ष पितृपक्ष मेला लगता है, इस वर्ष 28 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है. इसमें देश-विदेश के लाखों तीर्थयात्री अपने पितरों का पिंडदान करने को पहुंचते हैं. इस मंदिर में वैसे लोग अपना पिंडदान करने पहुंचते हैं, जिनकी संतान नहीं होती, जिनका घर से मन विमुख हो गया होता हो, या उन्हें लगता हो कि उनके मरने के बाद कोई पिंडदान नहीं करेगा. वैसे काफी संख्या में साधु सन्यासी यहां आत्म पिंडदान करने को आते हैं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.
दाहिने हाथ से पिंड ग्रहण करते हैं भगवान जनार्दन : यह मंदिर हजारों साल पुराना है. राजा मानसिंह के द्वारा इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था. यहां के पुजारी बताते हैं, कि इस मंदिर का जिक्र धर्म पुराणों में भी है. बताया जाता है कि इस मंदिर में आत्म पिंडदान को लोग आते हैं. आत्म पिंडदान करने वाले भगवान विष्णु के दाहिने हाथ में पिंड देते हैं. भगवान विष्णु जनार्दन रूप में पिंड को ग्रहण करने की मुद्रा में है और उनका हाथ खुला हुआ है, जिसमें वह आत्म पिंडदान को ग्रहण करते हैं. इस तरह यह मंदिर गया जी की 45 वेेदियों में से एक वेदी के रूप में विख्यात है, जहां आत्म पिंडदान किया जाता है.
जनार्दन स्वामी मंदिर में आत्म पिंडदान करने आते हैं लोग
जनार्दन स्वामी मंदिर में आत्म पिंडदान करने आते हैं लोग
इस मंदिर की है अनोखी महत्ता : इस तरह गया के भस्म कूट पर्वत पर स्थित इस मंदिर की अपनी अनोखी महत्ता और आस्था है. यहां पितृ पक्ष मेले के दौरान काफी संख्या में लोग आते हैं. लोग यहां आत्म पिंडदान करते हैं. यह मंदिर काफी प्राचीन है और इसकी खासियत है कि यह मंदिर पूरी तरह से चट्टान पर आधारित है. चट्टानों पर ही निर्मित हुआ है. यहां भगवान विष्णु की जनार्दन रूप में अद्भुत प्रतिमा है. भगवान जनार्दन रूप में प्रतिमा भक्तों को हर मनोकामना पूर्ति का भी आशीर्वाद देते हैं. यह प्रतिमा मनोकामना पूर्ण करने वाली भी है.
ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

''यहां जन्माष्टमी में विशेष पूजा का आयोजन होता है. यहां सालों भर वैसे लोग जिनका अपने घर से मोह भंग हो गया हो, जिनकी संतान न हो, साधु सन्यासी हों, आदि लोग पिंडदान करने को आते रहते हैं. इस तरह अपनी अद्भुत महता को लेकर यह जनार्दन मंदिर काफी विख्यात है.''- प्रभाकर कुमार गिरी, पुजारी

अद्भुद और अनोखा है मंदिर : वहीं, पुजारी आकाश गिरी, प्रभाकर कुमार गिरी बताते हैं कि विश्व में ऐसा कोई मंदिर नहीं है, जहां इस तरह से आत्म पिंडदान किया जाता हो. यह विश्व में इकलौता ऐसा मंदिर (पिंडवेेदी) है और इसका धर्म पुराणों में भी जिक्र है. शेष 44 वेदियों में पितरों का पिंडदान करने तीर्थयात्री देश-विदेश के कोने-कोने से आते हैं. वहीं जनार्दन मंदिर इकलौती ऐसी वेदी है, जहां लोग आत्म पिंडदान करने को आते हैं. आज इस प्राचीन और अद्भुत आस्था वाली इस मंदिर की जीर्णोद्धार की भी जरूरत हैं.

हजारों साल पुराने मंदिर को जीर्णोद्धार की जरूरत
हजारों साल पुराने मंदिर को जीर्णोद्धार की जरूरत
यहां भगवान बुद्ध की भी है प्रतिमा : यहां भगवान बुद्ध की भी प्रतिमा है. माना जाता है कि यहां भगवान बुद्ध आए थे. इसे लेकर कई तरह की कथायें प्रचलित है. खास बात यह है कि भगवान विष्णु के जनार्दन रूप की प्रतिमा के बगल में भगवान बुद्ध की भी प्रतिमा स्थापित है.

आत्म पिंडदान वाला दुनिया का एकमात्र मंदिर

गया : बिहार के गया जी में पितृपक्ष मेले में लाखों श्रद्धालु अपने पितरों का पिंडदान करने को हर साल आते हैं. लेकिन जिंदा रहते भी कुछ लोग अपना पिंडदान करने गया के एक ऐसे मंदिर में पहुंचते हैं जो हजारों साल पुराना है. गया जी में वर्तमान 45 वेदियो में से एक वेदी के रूप में यह मंदिर विख्यात है. यहां लोग आत्म पिंडदान करने को आते हैं. भगवान विष्णु जनार्दन स्वामी के रूप में पिंड को ग्रहण करते हैं. ऐसी आस्था है कि आत्म पिंडदान करने वाले को परलोक में जाने के बाद उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Baba Bageshwar : गया में पिंडदान करने आएंगे बाबा बागेश्वर, लेकिन नहीं लगाएंगे दिव्य दरबार, जारी किया VIDEO

यहां लोग करते हैं खुद का श्राद्धकर्म : आत्म पिंडदान करने के बाद संबंधित व्यक्ति को धार्मिक तौर पर दान, कर्मकांड आदि करने पड़ते हैं, जो कि आत्म पिंडदान के तुरंत बाद किया जाता है. हर साल लाखों पिंडदानी अपने पितरों का पिंडदान करने पितृपक्ष मेले में आते हैं. गया जी में हर वर्ष पितृपक्ष मेला लगता है, इस वर्ष 28 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है. इसमें देश-विदेश के लाखों तीर्थयात्री अपने पितरों का पिंडदान करने को पहुंचते हैं. इस मंदिर में वैसे लोग अपना पिंडदान करने पहुंचते हैं, जिनकी संतान नहीं होती, जिनका घर से मन विमुख हो गया होता हो, या उन्हें लगता हो कि उनके मरने के बाद कोई पिंडदान नहीं करेगा. वैसे काफी संख्या में साधु सन्यासी यहां आत्म पिंडदान करने को आते हैं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.
दाहिने हाथ से पिंड ग्रहण करते हैं भगवान जनार्दन : यह मंदिर हजारों साल पुराना है. राजा मानसिंह के द्वारा इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था. यहां के पुजारी बताते हैं, कि इस मंदिर का जिक्र धर्म पुराणों में भी है. बताया जाता है कि इस मंदिर में आत्म पिंडदान को लोग आते हैं. आत्म पिंडदान करने वाले भगवान विष्णु के दाहिने हाथ में पिंड देते हैं. भगवान विष्णु जनार्दन रूप में पिंड को ग्रहण करने की मुद्रा में है और उनका हाथ खुला हुआ है, जिसमें वह आत्म पिंडदान को ग्रहण करते हैं. इस तरह यह मंदिर गया जी की 45 वेेदियों में से एक वेदी के रूप में विख्यात है, जहां आत्म पिंडदान किया जाता है.
जनार्दन स्वामी मंदिर में आत्म पिंडदान करने आते हैं लोग
जनार्दन स्वामी मंदिर में आत्म पिंडदान करने आते हैं लोग
इस मंदिर की है अनोखी महत्ता : इस तरह गया के भस्म कूट पर्वत पर स्थित इस मंदिर की अपनी अनोखी महत्ता और आस्था है. यहां पितृ पक्ष मेले के दौरान काफी संख्या में लोग आते हैं. लोग यहां आत्म पिंडदान करते हैं. यह मंदिर काफी प्राचीन है और इसकी खासियत है कि यह मंदिर पूरी तरह से चट्टान पर आधारित है. चट्टानों पर ही निर्मित हुआ है. यहां भगवान विष्णु की जनार्दन रूप में अद्भुत प्रतिमा है. भगवान जनार्दन रूप में प्रतिमा भक्तों को हर मनोकामना पूर्ति का भी आशीर्वाद देते हैं. यह प्रतिमा मनोकामना पूर्ण करने वाली भी है.
ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

''यहां जन्माष्टमी में विशेष पूजा का आयोजन होता है. यहां सालों भर वैसे लोग जिनका अपने घर से मोह भंग हो गया हो, जिनकी संतान न हो, साधु सन्यासी हों, आदि लोग पिंडदान करने को आते रहते हैं. इस तरह अपनी अद्भुत महता को लेकर यह जनार्दन मंदिर काफी विख्यात है.''- प्रभाकर कुमार गिरी, पुजारी

अद्भुद और अनोखा है मंदिर : वहीं, पुजारी आकाश गिरी, प्रभाकर कुमार गिरी बताते हैं कि विश्व में ऐसा कोई मंदिर नहीं है, जहां इस तरह से आत्म पिंडदान किया जाता हो. यह विश्व में इकलौता ऐसा मंदिर (पिंडवेेदी) है और इसका धर्म पुराणों में भी जिक्र है. शेष 44 वेदियों में पितरों का पिंडदान करने तीर्थयात्री देश-विदेश के कोने-कोने से आते हैं. वहीं जनार्दन मंदिर इकलौती ऐसी वेदी है, जहां लोग आत्म पिंडदान करने को आते हैं. आज इस प्राचीन और अद्भुत आस्था वाली इस मंदिर की जीर्णोद्धार की भी जरूरत हैं.

हजारों साल पुराने मंदिर को जीर्णोद्धार की जरूरत
हजारों साल पुराने मंदिर को जीर्णोद्धार की जरूरत
यहां भगवान बुद्ध की भी है प्रतिमा : यहां भगवान बुद्ध की भी प्रतिमा है. माना जाता है कि यहां भगवान बुद्ध आए थे. इसे लेकर कई तरह की कथायें प्रचलित है. खास बात यह है कि भगवान विष्णु के जनार्दन रूप की प्रतिमा के बगल में भगवान बुद्ध की भी प्रतिमा स्थापित है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.