गया(शेरघाटी): जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर नहर के पास जीटी रोड पर बुधवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. घायल की पहचान चतरा जिले के लीचरी गांव निवासी दिलीप कुमार के रूप में की गई है.
सड़क हादसे में हुई मौत
शेरघाटी थाना अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि दोनों शख्स एक ही बाइक पर सवार थे. हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस की गश्ती दल ने दोनों को सड़क से उठाकर शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर किया गया है.
शराब के नशे में थे बाइक सवार
डॉ. भास्कर ने बताया कि दोनों बाइक सवारों को हेड इंज्यूरी थी. जिनमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे को किया रेफर किया गया है. दोनों ने बाइक की सवारी करते समय हेलमेट नहीं पहना था और शराब के नशे में थे. हंटरगंज खिचड़ी गांव के एक रिश्तेदार ने बताया कि दिलीप कुमार अपने गांव लीचरी से अपने ससुराल आमस थानां क्षेत्र चंडीस्थान के महादेवपुर जा रहे थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए.