गया : बिहार के गया में वाहन के धक्के से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना गया-पटना रोड में घटी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे. सूचना के बाद पुलिस पहुंची कार्रवाई में जुट गयी.
ये भी पढ़ें - Gaya Road Accident : गया में सड़क हादसा, कंटेनर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत
गया में सड़क हादसा : यह सड़क हादसा गया-पटना रोड में बेलागंज थाना अंतर्गत ओर गांव के समीप हुआ. तेज रफ्तार में रही कार की चपेट में आने से यह घटना हुई. कार के धक्के से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान फतेहपुर गांव के प्रभु मांझी के रूप में की गई है.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम : वहीं, इस तरह की घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. शव को सड़क पर रखकर आक्रोशित जाम कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद बेलागंज थाना की पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने के प्रयास में जुटी. बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोग मृत के आश्रित परिवार को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए थे.
आवागमन हुआ बाधित : घटना के बाद सड़क जाम के कारण आवागमन बाधित हो गया. दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी. वहीं, मौके पर पहुंचे बेलागंज पुलिस के पदाधिकारी लोगों को समझाने के प्रयास में जुटे हुए थे. प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. सड़क जाम को हटाने का प्रयास किया गया.
''अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक फतेहपुर गांव का रहने वाला था. मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया है. पुलिस मामले में सड़क जाम हटाने की कोशिश करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.''- बेलागंज पुलिस