गया : बिहार के गया में नेशनल हाईवे 2 पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गई. महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर जुटे. वहीं, आक्रोशित लोगों को द्वारा घटनास्थल के पास ही नेशनल हाईवे 2 को जाम कर दिया गया. सड़क पर 3 से 5 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. बाद में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और सड़क जाम को हटाया.
ये भी पढ़ें- Samastipur News: पिकअप पलटने 20 कांवड़िया जख्मी, अंतिम सोमवारी पर लेने जा रहे थे गंगाजल
हादसे से हाहाकार : यह घटना गया जिले के शेरघाटी थाना अंतर्गत हेमजापुर के समीप हुई. जानकारी के अनुसार आमस थाना अंतर्गत बरुआ गांव का रहने वाला राहुल कुमार अपनी मां 40 वर्षीय रेणु देवी को लेकर शेरघाटी बस स्टैंड को जा रहा था. इसी क्रम में शेरघाटी बस स्टैंड से ठीक पहले हेमजापुर पुल के समीप एक अनियंत्रित तेज रफ्तार में रहे कंटेनर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई. घटना के बाद वाहन को छोड़कर उसका चालक भाग निकलने में सफल रहा. वहीं, घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया.
आक्रोशित हुए लोगों ने नेशनल हाईवे को किया जाम : वहीं, इस तरह की घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने नेशनल हाईवे 2 को आमस थाना अंतर्गत हेमजापुर के समीप जाम कर दिया. वे ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे. 3 से 5 किलोमीटर तक दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी. सड़क जाम को देख मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.
''कंटेनर ट्रक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई है. मृत महिला की पहचान आमस थाना के बरुआ गांव की रहने वाली रेणु देवी 40 वर्ष के रूप में की गई है. लोगों ने घटना के बाद सड़क जाम कर दिया था, जिसे समझा-बुझाकर हटा दिया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- मृत्युंजय कुमार, थानाध्यक्ष, आमस