ETV Bharat / state

गया: वृद्ध ने परिवारिक कलह से तंग आकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Sherghati of Gaya

गया में एक आत्महत्या का मामला सामने आया है. एक 60 वर्षीय वृद्ध ने परिवारिक कलह से तंग आकर खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या कर ली.

शेरघाटी थाना क्षेत्र
शेरघाटी थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 2:12 PM IST

गया: जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के योगापुर गांव में एक 60 वर्षीय वृद्ध ने परिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शेरघाटी के योगापुर के रहने वाले बलिराम सिंह उर्फ बलि सिंह अपने घर पर अकेले ही रहता था. वो परिवारिक कलह से काफी परेशान था. परिवारिक कलह से कई दिनों से जूझ रहा था. इस तनाव को लेकर उसने अपने को एक कमरे में बंदकर आग के हवाले कर दिया. घर के अंदर से धुआं देख पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका लगी. घटनास्थल पर ग्रामीण पहुंचे, तो घर का दरवाजा बंद पाया. आनन फानन में लोगों ने दरवाजा को तोड़कर उसे निकाला, लेकिन वो पूरी तरह से जल चुका था.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है. वहीं, मृतक के दो पुत्र हैं. एक दिल्ली, तो दूसरा गया में रहता है.

गया: जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के योगापुर गांव में एक 60 वर्षीय वृद्ध ने परिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शेरघाटी के योगापुर के रहने वाले बलिराम सिंह उर्फ बलि सिंह अपने घर पर अकेले ही रहता था. वो परिवारिक कलह से काफी परेशान था. परिवारिक कलह से कई दिनों से जूझ रहा था. इस तनाव को लेकर उसने अपने को एक कमरे में बंदकर आग के हवाले कर दिया. घर के अंदर से धुआं देख पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका लगी. घटनास्थल पर ग्रामीण पहुंचे, तो घर का दरवाजा बंद पाया. आनन फानन में लोगों ने दरवाजा को तोड़कर उसे निकाला, लेकिन वो पूरी तरह से जल चुका था.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है. वहीं, मृतक के दो पुत्र हैं. एक दिल्ली, तो दूसरा गया में रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.