गयाः बिहार के गया से हरिद्वार की पुलिस ने एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया (Old Couple Arrested in Gaya by Haridwar Police) है. दंपत्ति मिथिलेश शर्मा और सुमन कुमारी की गिरफ्तारी हुई है. इनके खिलाफ, मारपीट, उत्पीड़न, संपत्ति हड़पने का केस दर्ज है. साथ ही कोर्ट का फर्जी दस्तावेज तैयार कर जज का दस्तखत करने व कोर्ट को गुमराह करने का भी गंभीर आरोप है. यह लंबे समय से फरार चल रहे थे. कोर्ट द्वारा बार-बार सम्मन जारी होने के बाद भी वह अदालत में पेश नहीं हो रहे थे. फिलहाल उनका लड़का निखिल भारद्वाज और बेटी स्वाति कुमारी इसी मामले में फरार चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- यूपी की तर्ज पर बक्सर में भी चला बुलडोजर, पुलिस ने हत्या के फरार 5 आरोपियों के घरों को किया ध्वस्त
कई जगहों पर हैं केस दर्जः गिरफ्तार दंपत्ति के खिलाफ न केवल हरिद्वार बल्कि पंजाब के कपूरथला और पुणे के सीजीएम कोर्ट में भी मुकदमा दर्ज है. ये सभी जगह से अब तक फरार चल रहे थे. कोर्ट ने कुर्की का भी आदेश दे रखा है. इन तमाम जगहों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं.
लंबे समय से थे फरारः मिथिलेश शर्मा की बेटी स्वाति पर भी कई मुकदमे देश के विभिन्न शहरों में चल रहे हैं. स्वाति पर पुणे, हरिद्वार, मुजफ्फरपुर, पटना, मुंबई, नई दिल्ली, कपूरथला में केस चल रहे हैं. पकड़े गए दंपत्ति और उनके बेटे-बेटियां एक गिरोह के रूप में कार्य कर रहे हैं. पहले वह इकलौती संतान वाले से शादी रचाते हैं और फिर उनकी संपत्ति हड़पने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाते हैं. इन लोगों की चपेट में आने वाले तीन-चार परिवार इनसे बुरी तरह से त्रस्त हैं. सूत्रों का कहना है कि इस गिरोह की मास्टर माइंड सुमन कुमारी ही है. गिरफ्तार करने आई हरिद्वार के सिडकुल थाने की पुलिस के आईओ रघुवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों की लंबे समय से तलाश थी. कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP