ETV Bharat / state

गया में चीनी यात्री फिर मिला कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 22

author img

By

Published : Jan 1, 2023, 7:46 AM IST

गया में शनिवार को दो नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले (Two new corona infected patients found in Gaya) हैं. इनमें चीनी यात्री भी शामिल है. कोरोना को लेकर बिहार सरकार अलर्ट मोड में है. गया आने वाले विदेशी पर्यटकों की लगातार जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

गया में कोरोना संक्रमण
गया में कोरोना संक्रमण

गया: बिहार के गया में विदेशी यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है. चीनी यात्री के पॉजिटिव मिलने के बाद गया जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 पहुंच गई है. अब तक कुल 17 विदेशी कोरोना संक्रमित (17 foreign corona infected in Gaya) मिल चुके हैं. वहीं, 5 संक्रमित गया जिले के डुमरिया के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 8 नए मरीज, कुल एक्टिव केस की संख्या पहुंची 27

पटना में किया गया है आइसोलेट: जानकारी के अनुसार चीनी यात्री की गया एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की गई थी. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चीनी यात्री को लोकेट किया गया. जहां उसे पटना में पाया गया और वहीं एक होटल में आइसोलेट कर दिया गया है. इस तरह कोरोना से अब तक 17 विदेशी कोरोना संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं.

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा कर रहे प्रवास: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया में प्रवास कर रहे हैं. उनके करीब 20 जनवरी तक बोधगया में प्रवास करने की सूचना है. उनकी तीन दिवसीय टीचिंग शनिवार को समाप्त हो गई. किंतु उनके बोधगया प्रवास को लेकर विदेशी यात्रियों का आना लगातार जारी है. वहीं, यात्रियों की गया एयरपोर्ट पर हो रही जांच में अब तक 17 विदेशी यात्री पॉजिटिव मिल चुके हैं.

"अब तक कुल 22 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. विदेशी मरीजों के कोरोना जांच में संक्रमित होने के मामले आ रहे हैं. अब तक कुल 17 विदेशी पॉजिटिव मिल चुके हैं. वहीं पांंच पॉजिटिव गया जिले के डुमरिया के रहने वाले हैं. सभी पांचों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. विदेशी यात्रियों में से भी कई की रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी है."- निलेश कुमार, डीपीएम स्वास्थ्य, गया

अस्पतालों में बेड को रिजर्व रखने के निर्देश: बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने निर्देश दिया है कि अभी के समय जो भी पॉजिटिव सैंपल आ रहे हैं, उनका जिनोम सीक्वेंसिंग आईजीआईएमएस में कराना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुछ बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने का निर्देश दिए हैं. हालांकि प्रत्यय अमृत ने कहा है कि अभी डरने की जरूरत नहीं है, पर इस स्थिति को देखते हुए तैयार रहने की आवश्यकता है. पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन पर एक बार फिर से कोरोना जांच टीम को सक्रिय कर दिया गया है. बाहर से आने वाले यात्रियों का रेंडम कोविड टेस्ट करने का स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है.


गया: बिहार के गया में विदेशी यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है. चीनी यात्री के पॉजिटिव मिलने के बाद गया जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 पहुंच गई है. अब तक कुल 17 विदेशी कोरोना संक्रमित (17 foreign corona infected in Gaya) मिल चुके हैं. वहीं, 5 संक्रमित गया जिले के डुमरिया के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 8 नए मरीज, कुल एक्टिव केस की संख्या पहुंची 27

पटना में किया गया है आइसोलेट: जानकारी के अनुसार चीनी यात्री की गया एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की गई थी. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चीनी यात्री को लोकेट किया गया. जहां उसे पटना में पाया गया और वहीं एक होटल में आइसोलेट कर दिया गया है. इस तरह कोरोना से अब तक 17 विदेशी कोरोना संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं.

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा कर रहे प्रवास: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया में प्रवास कर रहे हैं. उनके करीब 20 जनवरी तक बोधगया में प्रवास करने की सूचना है. उनकी तीन दिवसीय टीचिंग शनिवार को समाप्त हो गई. किंतु उनके बोधगया प्रवास को लेकर विदेशी यात्रियों का आना लगातार जारी है. वहीं, यात्रियों की गया एयरपोर्ट पर हो रही जांच में अब तक 17 विदेशी यात्री पॉजिटिव मिल चुके हैं.

"अब तक कुल 22 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. विदेशी मरीजों के कोरोना जांच में संक्रमित होने के मामले आ रहे हैं. अब तक कुल 17 विदेशी पॉजिटिव मिल चुके हैं. वहीं पांंच पॉजिटिव गया जिले के डुमरिया के रहने वाले हैं. सभी पांचों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. विदेशी यात्रियों में से भी कई की रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी है."- निलेश कुमार, डीपीएम स्वास्थ्य, गया

अस्पतालों में बेड को रिजर्व रखने के निर्देश: बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने निर्देश दिया है कि अभी के समय जो भी पॉजिटिव सैंपल आ रहे हैं, उनका जिनोम सीक्वेंसिंग आईजीआईएमएस में कराना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुछ बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने का निर्देश दिए हैं. हालांकि प्रत्यय अमृत ने कहा है कि अभी डरने की जरूरत नहीं है, पर इस स्थिति को देखते हुए तैयार रहने की आवश्यकता है. पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन पर एक बार फिर से कोरोना जांच टीम को सक्रिय कर दिया गया है. बाहर से आने वाले यात्रियों का रेंडम कोविड टेस्ट करने का स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.