गयाः विश्व प्रसिद्ध गया शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था न के बराबर है. यहां स्थित बस स्टैंड अपनी बदहाली की मार झेल रहा है. वहीं शहर के एंट्री प्वाइंट पर बस पिकअप प्वाइंट नहीं है. इससे यात्रियों को काफी समस्या का सामान करना पड़ता है. बीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में पिकअप प्वाइंट का निर्माण जल्द करवाया जाएगा.
नहीं है पिकअप प्वाइंट
दरअसल बिहार की धार्मिक नगरी गया में बस सेवा का हाल खस्ता है. शहर में बस सेवा को लेकर कोई खास व्यवस्था नहीं है. यहां गया जंक्शन से बोधगया तक के लिए बस सेवा चालू रहती है. इस एक रूट में बस सेवा चालू रहने के बावजूद यहां पिकअप प्वाइंट नहीं है.
सड़क किनारे बस का इंतजार करते हैं यात्री
गया शहर में सरकारी बस स्टैंड गांधी मैदान के पास स्थित है. वहीं गया जंक्शन और सिकड़िया मोड़ के पास निजी बसों का ठहराव होता है. शहर के एंट्री प्वाइंट बीथो सरीफ, कुजापी, सिकड़िया मोड़, माड़नपुर है. इन चारों प्रमुख स्थानों पर बस पिकअप प्वाइंट नहीं है. इससे यात्रियों को सड़क किनारे खड़ा रहना पड़ता है और जब कोई बस आती है तो वे उसपर सवार होकर चले जाते हैं.
'नगर निगम की तरफ से भेजा जाएगा प्रस्ताव'
गया नगर निगम आयुक्त सावन कुमार ने कहा कि शहर की सड़कें बहुत छोटी हैं. हर जगह पिकअप प्वाइंट बनाना मुश्किल है. लेकिन कुछ स्थानों के लिए निगम की तरफ से विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा. वहीं बीएसआरटीसी के गया प्रमण्डल क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि शहर में कई स्थानों पर नगर बस सेवा उपलब्ध है, लेकिन यहां पिकअप प्वाइंट नहीं है. लेकिन गया के स्मार्ट सिटी में शामिल होते ही यह सुविधा मिल जाएगी.
ये भी पढ़ेः कोरोना टीकाकरण में बिहार है नंबर वन, 78 फीसदी से अधिक वैक्सीनेशन
लोग नहीं करते बस सेवा का उपयोग
गौरतलब है कि गया में बस पीकअप प्वाइंट नहीं होने के कारण ज्यादातर लोग बस सेवा का उपयोग नहीं करते हैं. शहर में कम दूरी तय करने के लिए 100 में से 10 व्यक्ति ही बस सेवा का उपयोग करते हैं. बसों के ठहराव की व्यवस्था नहीं होने से देश- विदेश से आनेवाले यात्री भटकते रहते हैं. उन्हें बस स्टैंड जाने के लिए अन्य साधनों का उपयोग करना पड़ता है.