गया: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुए प्रॉपर्टी डीलर गोलीकांड में 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इससे पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं. मामले में पीड़ित डीलर की पत्नी ने एसएसपी से शिकायत की. इसके अलावा परिजनों ने सुरक्षा की भी गुहार लगाई है.
दरअसल, सिविल लाइन के महेश्वर मोहल्ले स्थित शनि मंदिर के पास 13 अगस्त को बाइक सवार चार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर राजू उर्फ शत्रुघ्न भारती को गोली मारकर घायल कर दिया था. इस दौरान उन्हें पेट मे तीन गोली लगी थी. फिलहाल उनका इलाज जारी है. मामले में पीड़ित और उनकी पत्नी रानी नूतन ने चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लेकिन, अब तक पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई है.
एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़ित की पत्नी
पीड़ित की पत्नी रानी नूतन ने बताया घटना को 20 दिन हो गए हैं. स्थानीय पुलिस मामले में बिल्कुल नाकाम दिख रही है. उन्होंने आरोपियों को पकड़ने और सुरक्षा की मांग को लेकर एसएसपी राजीव मिश्रा से बात की. एसएसपी ने कहा कि इस संबंध सिटी डीएसपी राजकुमार शाह से मुलाकात करे.
सामने आ चुका है घटना का सीसीटीवी फुटेज
गौरतलब है कि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी परिजनों ने पुलिस को उपलब्ध कराया है. बावजूद इसके पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि घटना में शामिल अतुल कुमार, अरविंद चौधरी, बुलबुल सहित एक अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. पीड़ित ने कहा कि पुलिस अगर पुलिस सजग रहती तो यह घटना नहीं होती. बता दें कि 3 महीने पहले भी अपराधियों ने शत्रुध्न पर हमला किया था. साथ ही घर में घुसकर मारपीट भी की थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मुहैया कराया गया है. लेकिन पुलिस मौन बैठी हुई है.